जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
Stock Market Close: एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट का रुख रहा. यूरोपीय बाजार में नकारात्मक रुख देखा जा रहा है.
Stock Market Close: कारोबारी सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार 16 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 384.55 अंक या 0.47% गिरकर 81,748.57 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 100.05 अंक या 0.04% फिसलकर 24,668.05 अंक पर पहुंच गया.
टाइटन को सबसे अधिक नुकसान
कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 25 शेयर बढ़त और 5 शेयर गिरकर बंद हुए. एनएसई के 2,902 शेयरों में से 1515 शेयर हरे निशान और 1,330 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 57 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. बीएसई और एनएसई में टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का शेयर क्रमश: 1.11% और 1.93% गिरकर सबसे अधिक नुकसान में रहा. वहीं, बीएसई में इंडसइंड बैंक और एनएसई में डॉ रेड्डी के शेयर मुनाफे के साथ बंद हुए.
इसे भी पढ़ें: सोने की कीमतों ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, 29% बढ़ा दाम, 2025 में और होगा महंगा
एशिया के दूसरे बाजारों में नरमी
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट का रुख रहा. यूरोपीय बाजार में नकारात्मक रुख देखा जा रहा है. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नरमी के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.76% की बढ़त के साथ 73.92 पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.