शेयर बाजार में फिर मचा हाहाकार, सेंसेक्स के 30 और निफ्टी के 48 शेयर धड़ाम

Stock Market Close: कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 में से 30 कंपनियों के शेयर गिर गए. वहीं, एनएसई निफ्टी में सूचीबद्ध 50 कंपनियों में से 48 के शेयर टूट गए, जबकि 2 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

By KumarVishwat Sen | December 17, 2024 4:55 PM
an image

Stock Market Close: एशियाई बाजारों में तेज गिरावट की वजह से मंगलवार 17 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1091.71 अंक या 1.34% की तेज गिरावट के साथ 80,656.86 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 332.25 अंक 1.35% का गोता लगाकर 24,336.00 अंक पर बंद हुआ.

सीमित दायरे में कारोबार करता रहा निफ्टी

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे के अनुसार, “सत्र के दौरान निफ्टी सीमित दायरे में रहा. 24,600 और 24,800 के बैंड के भीतर कारोबार करता रहा. शॉर्ट टर्म के लिए भावना सकारात्मक बनी हुई है, क्योंकि सूचकांक दैनिक समय सीमा पर महत्वपूर्ण मूविंग औसत से ऊपर बना हुआ है. उच्च अंत पर सूचकांक अल्प अवधि में 25,000 और उससे आगे की ओर अपनी ऊपर की ओर गति जारी रख सकता है. निचले छोर पर महत्वपूर्ण समर्थन 24,500 पर रखा गया है.”

बीएसई सेंसेक्स के 30 और निफ्टी के 48 शेयर धड़ाम

शेयर बाजार कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 में से 30 कंपनियों के शेयर गिर गए. बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक 2.83% गिर गया. वहीं, एनएसई निफ्टी में सूचीबद्ध 50 कंपनियों में से 48 के शेयर टूट गए, जबकि 2 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. एनएसई निफ्टी में श्रीराम फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक 5.27% तक गिर गया. नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं.

एशियाई बाजारों में तेज गिरावट

एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख है, जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.76% गिरकर 73.35 अंक पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version