साल 2025 के पहले दिन शेयर बाजार ने जमकर मनाया जश्न, मारुति सुजुकी ने लूट लिया बाजार

Stock Market Close: शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 23 शेयरों में तेजी आ गई और 7 शेयर गिर गए. एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर लाभ में रहे, जबकि 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

By KumarVishwat Sen | January 1, 2025 4:22 PM

Stock Market Close: नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 के स्वागत में भारतीय शेयर बाजार ने जमकर जश्न मनाया. कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में बढ़त बनी हुई थी. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 368.40 अंक या 0.47% की जोरदार छलांग लगाकर 78,507.41 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 98.10 अंक या 0.41% की तेजी के साथ 23,742.90 अंक पर पहुंच गया. शेयर बाजार के जश्न में मारुति सुजुकी बाजार लूट लिया. इसके शेयरों में जोरदार तेजी आई.

मारुति सुजुकी के शेयर में बंपर उछाल

शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 23 शेयरों में तेजी आ गई और 7 शेयर गिर गए. इनमें से मारुति सुजुकी का शेयर 3.26% की बंपर उछाल के साथ 11221.20 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ. लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड ट्रुबो, बजाज फानइेंस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख हैं. नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, जोमैटो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा और नेस्ले इंडिया शामिल हैं.

एनएसई निफ्टी के 37 शेयरों में बढ़त

एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर लाभ में रहे, जबकि 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. लाभ में रहने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड ट्रुबो, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स शामिल हैं. जिन कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे, उनमें हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज, अदाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी और टाटा स्टील शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Rate Cut: नए साल 2025 में ब्याज दरों में बंपर कटौती, जीडीपी तेज ग्रोथ

एशिया के दूसरे बाजार बंद

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो नए साल के मौके पर जापान के निक्केई 225, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट बंद रहे. यूरोपीय बाजारों में भी कोई कामकाज नहीं हुआ. अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 74.74 डॉलर पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: One Nation One Pension: बुजुर्गों को बड़ी राहत, अब किसी भी ब्रांच से निकाल सकेंगे पेंशन का पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version