24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेशकों की सतर्कता से शेयर बाजार फिर हुआ धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार गिरावट

Stock Market Close: निवेशकों की सतर्कता और बिकवाली के दबाव में भारत का घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. दो प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी तेज गिरावट के साथ बंद हुए. शेयर बाजार की धारणा पर कमोवेश फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में होने वाले फैसले की उम्मीद पर टिकी हुई है. आइए विस्तार से जानें.

Stock Market Close: मौद्रिक नीति तय करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होने के बाद और निवेशकों के सतर्क रुख की वजह से बुधवार 18 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार एक बार फिर जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 502.25 अंक या 0.62% का गोता लगाकर 80,182.20 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 137.15 अंक या 0.56% फिसल कर 24,198.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया.

बीएसई सेंसेक्स के 22 शेयरों में भारी गिरावट

शेयर बाजार के कारोबारी सत्र के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 22 के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसमें सबसे अधिक नुकसान टाटा मोटर्स को हुआ. इसका शेयर 3.03% गिरकर 755.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. नुकसान में रहने वाले दूसरे शेयरों में पावरग्रिड, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड ट्रुबो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक आदि प्रमुख हैं. इनके शेयरों में 1% से 3% तक गिरावट दर्ज की गई. लाभ में रहने वाले शेयरों में सबसे अधिक रिलायंस इंडस्ट्रीज को मुनाफा हुआ. इसका शेयर 0.64% की बढ़त के साथ 1253.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इसके अलावा, सनफार्मा, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और इन्फोसिस के शेयरों को भी लाभ हुआ.

एनएसई के 33 शेयर धराशायी

एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. एनएसई में टाटा मोटर्स का शेयर सबसे अधिक 2.92% गिरावट के साथ 757 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. नुकसान में रहने वाले दूसरे शेयरों में पावरग्रिड, भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं. लाभ में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, विप्रो और रिलायंस प्रमुख रूप से शामिल हैं.

बीएसई सेंसेक्स में क्यों आई गिरावट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, “क्रिसमस की शुरुआत रैली में शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. डॉलर में आई मजबूती का असर भारतीय शेयर बाजार पर अधिक दिखाई दे रहा है. फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समिति की बैठक, अमेरिकी प्रशासन की ओर से आने वाले आंकड़े और ब्याज दरों में बदलाव की संभावना से निवेश सतर्क रुख अपनाए हुए हैं. निवेशकों की यह सतर्कता भारत के आरंभिक मूल्यांकन से अधिक प्रभावित है, जो पिछली दो तिमाहियों में धीमी हुई मौजूदा आय वृद्धि से काफी ऊपर है. इसके अतिरिक्त, नवंबर में बढ़े व्यापार घाटे ने घरेलू धारणा को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है.”

बिकवाली के दबाव में निफ्टी में आई गिरावट

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे के अनुसार, “निफ्टी में दिन के दौरान बिकवाली का दबाव देखा गया, जिसके कारण यह 24,200 से नीचे बंद हुआ. बाजार की धारणा कमजोर दिख रही है. यदि निफ्टी 24,200 से नीचे बना रहा, तो स्थिति और खराब हो सकती है. 24,200 से नीचे निर्णायक गिरावट अल्पावधि में 23,850 की ओर सुधार को गति दे सकती है. ऊपर की ओर, 24,400 प्रतिरोध के रूप में कार्य कर सकता है.”

इसे भी पढ़ें: मोबिक्विक के शेयरों में जोरदार उछाल, 58% की बढ़त के साथ हुई लिस्टिंग

एशिया के दूसरे बाजारों की क्या रही स्थिति

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225 में गिरावट रही. हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख देखा जा रहा है. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.47% की बढ़त के साथ 73.53 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी गिरे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें