शेयर बाजार को रास नहीं आया आरबीआई का फैसला, रेपो रेट आने पर 56.74 अंक गिरकर सेंसेक्स बंद

Stock Market Close: कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 17 शेयर में गिर गए और 13 शेयरों लाभ में रहे. एनएसई के 2898 शेयरों में से 1694 हरे निशान पर और 1127 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 77 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है.

By KumarVishwat Sen | December 6, 2024 3:56 PM

Stock Market Open: शेयर बाजार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का फैसला रास नहीं आया. आरबीआई ने शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को द्विमासिक समीक्षा पेश करते हुए रेपो रेट को 6.5% पर यथावत रखने का ऐलान किया. आरबीआई गवर्नर की ओर से रेपो रेट का ऐलान किए जाने के बाद घरेलू शेयर बाजार गिरावट आ गई. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 56.74 अंक या 0.07% गिरकर81,709.12 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी भी 30.60 अंक या 0.12% फिसलकर 24,677.80 अंक पर पहुंच गया.

अदाणी पोर्ट्स को सबसे अधिक नुकसान

कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 17 शेयर में गिर गए और 13 शेयरों लाभ में रहे. एनएसई के 2898 शेयरों में से 1694 हरे निशान पर और 1127 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 77 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहा. इसका शेयर 1.38% गिरकर 1258 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, टाटा मोटर्स का शेयर 3.05 % की तेजी के साथ 816.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: पासपोर्ट बनाने के लिए आपको नहीं घिसनी पड़ेंगी एड़ियां, आपके घर के पास सुविधा देगी सरकार

एशियाई के दूसरे बाजारों का हाल

एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट रही. चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में मजबूती का रुख बना रहा. गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुा थे. यूरोपीय बाजार बढ़त में बढ़त का रुख देखा जा रहा है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.68% गिरकर 71.60 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल से भारत के कपड़ा निर्यातकों को फायदा

इसे भी पढ़ें: आरबीआई ने किसानों को दिया नए साल का तोहफा, बिना किसी गारंटी के मिलेगा दो लाख का लोन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version