8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 445.29 अंकों की छलांग

Stock Market: कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 शेयरों में से 21 बढ़त और 9 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए. वहीं, एनएसई के 2,920 शेयरों में से 1799 हरे निशान और 1048 लाल निशान पर बंद हुए.

Stock Market: अक्टूबर के दौरान औद्योगिक उत्पादन और आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में आर्थिक वृद्धि के अनुमान में बढ़ोतरी की उम्मीद में सोमवार 2 दिसंबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.56% की जोरदार तेजी के साथ 80,248.08 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 140.85 अंक या 0.58% की बढ़त के साथ 24,271.95 अंक पर पहुंच गया. शुक्रवार 29 नवंबर 2024 को सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96% की तेज बढ़त के साथ 79,802.79 अंक और एनएसई निफ्टी 216.95 अंक 0.91% की उछाल के साथ वापसी करते हुए 24,131.10 अंक पर बंद हुआ था.

मिड और स्मॉलकैप शेयरों में उछाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर के अनुसार, “दूसरी तिमाही की वृद्धि दर में गिरावट के बावजूद बाजार ने सकारात्मक रुख बनाए रखा. इसका कारण यह है कि अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन में सुधार के संकेत मिले हैं. बाजार में आय वृद्धि में कमी पहले से ही देखी जा रही है और मिड और स्मॉल कैप शेयरों में उछाल आ रहा है. हालांकि, निवेशक इस सप्ताह आरबीआई की नीति से पहले जीडीपी पूर्वानुमान में कटौती के जोखिम के कारण थोड़ा सतर्क हैं. मौजूदा मुद्रास्फीति की गतिशीलता अल्पावधि में दर में कटौती के लिए अनुकूल नहीं है और आरबीआई द्वारा वित्त वर्ष 25 के लिए अपने विकास अनुमान पर अधिक यथार्थवादी रुख अपनाने की संभावना है.” एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे के अनुसार, “निफ्टी ने शुरुआती कमजोरी से निपटने के बाद ऊपर की ओर कदम बढ़ाया और सूचकांक 24,200 को पार कर गया.

अल्ट्राटेक सीमेंट को सबसे अधिक मुनाफा

कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 शेयरों में से 21 बढ़त और 9 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए. वहीं, एनएसई के 2,920 शेयरों में से 1799 हरे निशान और 1048 लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बीएसई और एनएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे अधिक मुनाफे के साथ बंद हुआ. बीएसई में इसका शेयर 3.93% और एनएसई में 3.75% उछला.

इसे भी पढ़ें: भारत में बनी स्कोडा की तीसरी कार की बुकिंग शुरू, मारुति ब्रेजा को देगी टक्कर

एशिया के दूसरे बाजारों में बढ़त

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान का निक्केई 225, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. यूरोपीय बाजार में बढ़त का रुख है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. वैश्विक तेल बाजारों में ब्रेंट क्रूड 0.29% की तेजी के साथ 72.59 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: पटना में सिर्फ 10 मिनट में मनचाहा डिश डिलीवरी करेगी स्विगी, बोल्ट हो गया शुरू

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें