निराशा के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स सपाट तो निफ्टी कमजोर
Stock Market Closed: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, "घरेलू शेयर बाजार में सपाट रुख रहा. निचले स्तरों से वापसी ने गिरावट पर खरीदारी की रणनीति का संकेत दिया. चीन की अतिरिक्त प्रोत्साहन योजनाओं ने एशियाई बाजार की धारणा को बढ़ावा नहीं दिया."
Stock Market Closed: शेयर बाजार मंगलवार 10 दिसंबर 2024 को निराशा के बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.59 अंक की मामूली बढ़त के 81,510.05 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी भी 8.95 अंक या 0.04% गिरकर 24,539.15 अंक पर हुआ. सरकार ने सोमवार को आरबीआई गवर्नर के तौर पर राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को नियुक्त किया था.
श्रीराम फाइनेंस के शेयर में तेज बढ़त
कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 20 शेयर में बढ़त और 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एनएसई के 2885 शेयरों में से 1438 हरे निशान पर और 1367 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 80 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. कारोबार के आखिर में एनएसई पर श्रीराम फाइनेंस का शेयर 2.40% की तेजी के साथ 3181.60 रुपये पर बंद हुआ.
क्यों सपाट रहा शेयर बाजार
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, “घरेलू शेयर बाजार में सपाट रुख रहा. निचले स्तरों से वापसी ने गिरावट पर खरीदारी की रणनीति का संकेत दिया. चीन की अतिरिक्त प्रोत्साहन योजनाओं ने एशियाई बाजार की धारणा को बढ़ावा नहीं दिया. व्यापक बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया. इसने मिड और स्मॉल कैप के नेतृत्व में अपने सकारात्मक रुझान को बनाए रखा. अमेरिकी आईटी खर्च में सुधार की आशा में आईटी सूचकांक नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया. अमेरिका और भारत से आने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़े संभावित भविष्य की दरों में कटौती के लिए महत्वपूर्ण हैं.”
इसे भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेशकों ने छाप दिए पैसे, होश उड़ा देंगे ये सालभर के आंकड़े
एशियाई के दूसरे बाजारों का हाल
एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त बनी रही, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट का रुख रहा. यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में गिरावट रुख बना हुआ है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड सोमवार को 0.39% गिरकर 71.8 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: आरबीआई के नए गवर्नर के लिए अर्थव्यवस्था अहम, संजय मल्होत्रा ने बताई अपनी मंशा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.