profilePicture

महंगाई की मार से टूट गया शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाया 984 अंकों का गोता

Stock Market: कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 984.23 अंक या 1.25% का गोता लगाकर 77,690.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,141.88 अंक तक लुढ़क गया था.

By KumarVishwat Sen | November 13, 2024 5:04 PM
an image

Stock Market: महंगाई की मार से बुधवार 13 नवंबर 2023 को घरेलू शेयर बाजार टूट गया. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 984 अंक का गोता लगाया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 1% से अधिक लुढ़क गया. कारोबारियों के अनुसार, खुदरा महंगाई के अक्टूबर में बढ़कर 14 महीने के उच्चस्तर पर पहुंचने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जारी रहने से शेयर बाजार में गिरावट रही. इसके अलावा कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद से कमजोर रहने के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में बिकवाली हुई. अमेरिकी और एशिया के दूसरे बाजारों में कमजोर रुख से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.

सेंसेक्स 77,690.95 अंक पर बंद

कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 984.23 अंक या 1.25% का गोता लगाकर 77,690.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,141.88 अंक तक लुढ़क गया था. बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 820.97 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 257.85 अंक की गिरावट आई थी. निफ्टी में पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 324.40 अंक यानी 1.36% लुढ़क कर 23,559.05 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. हालांकि, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे.

एफआईआई ने 3,024.31 करोड़ के शेयर बेचे

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर महीने में बढ़कर 14 महीने के उच्चस्तर 6.21% पर पहुंच गई. मुख्य रूप से खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ी है. यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर से कहीं अधिक है. आरबीआई को खुदरा महंगाई 2% घट-बढ़ के साथ 4% पर रखने की जिम्मेदारी मिली है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,024.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

इसे भी पढ़ें: नौकरी की तलाश में बिहार के युवा नहीं करेंगे पलायन, स्टार्टअप कंपनी ने शुरू किया इंटर्नशिप प्रोग्राम

एशिया, यूरोप और अमेरिका के बाजार भी धराशायी

एशिया के दूसरे बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहा. यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी रही. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93% की बढ़त के साथ 72.56 डॉलर प्रति बैरल रहा.

इसे भी पढ़ें: सरकारी बैंकों में एसबीआई सबसे बड़े कर्जदाता तो प्राइवेट में एचडीएफसी बैंक, आरबीआई ने जारी की लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version