एक्जिट पोल से शेयर बाजार कन्फ्यूज, 132.73 अंक चढ़ने के बाद टूटा सेंसेक्स
Stock Market: बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 21 के शेयर हरे निशान पर खुले, जबकि 9 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. एनएसई के निफ्टी50 में 2760 शेयरों में से 1659 हरे निशान और 1040 लाल निशान पर खुले.
Stock Market: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार की शाम को आए एक्जिट पोल से शेयर बाजार भी कन्फ्यूज हो गया है. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 132.73 अंक की बढ़त के साथ 77,711.11 अंक पर खुला. लेकिन, 10 मिनट के अंदर ही 417.37 अंक गिरकर 77,161.01 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने 30.05 अंक गिरकर 23,488.45 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की.
अदाणी पोर्ट्स के शेयर में तेज गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 21 के शेयर हरे निशान पर खुले, जबकि 9 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. एनएसई के निफ्टी50 में 2760 शेयरों में से 1659 हरे निशान और 1040 लाल निशान पर खुले, जबकि 61 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. बीएसई में टीसीएस और एनएसई में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर मुनाफे के साथ कारोबार शुरू किए. हालांकि, बाजार खुलते ही, बीएसई सेंसेक्स के 22 शेयर लाल निशान पर चले गए और अदाणी पोर्ट्स के शेयर में सबसे तेज गिरावट आ गई.
इसे भी पढ़ें: Road Accident In Hazaribagh: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 7 लोगों की मौत
एशियाई बाजारों में भी नरम रुख
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में जापान के निक्केई225, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में भी गिरावट का रुख है. हालांकि, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी मजबूती के साथ खुला. यूरोपीय और अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 72.98 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: गौतम अदाणी पर ने लगाया बड़ी रिश्वत देने का आरोप, सोलर एनर्जी का कॉन्ट्रैक्ट के लिए दिया करोड़ों डॉलर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.