कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में दूसरे दिन गिरावट जारी, शुरुआती कारोबार में 266 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स
हालांकि, शुरुआती कारोबार में निफ्टी में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोल इंडिया शेयर में बढ़त देखी गई. वहीं, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट का रुख जारी है.
मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते के लगातार दूसरे कारोबारी दिन भी गिरावट का दौर जारी है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 265.91 अंक की गिरावट के साथ58,199.98 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 75.80 अंक की कमजोरी के साथ 17,340.75 पर खुला.
हालांकि, शुरुआती कारोबार में निफ्टी में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोल इंडिया शेयर में बढ़त देखी गई. वहीं, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट का रुख जारी है.
इससे पहले, तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद सरकार के सुधार उपायों को लेकर चिंता के बीच सोमवार को सेंसेक्स में 1,170 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. यह करीब सात महीने के दौरान सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है.
Also Read: शेयर बाजार में 1100 अंकों से ज्यादा गिरकर सेंसेक्स हुआ धड़ाम, जोरदार तरीके से लुढ़का निफ्टी
इसके अलावा, पेटीएम के शेयर की कमजोर सूचीबद्धता के बाद उसमें गिरावट का सिलसिला भी जारी रहने से भी बाजार पर असर दिखाई दिया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,170.12 अंक यानी 1.96 फीसदी के नुकसान के साथ 58,465.89 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 348.25 अंक यानी 1.96 फीसदी टूटकर 17,416.55 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.