बढ़त बरकरार नहीं रख पाया शेयर बाजार, दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

Stock Market: दोपहर के कारोबार में बीएसई-एनएसई में तेज गिरावट आ गई है. बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स के 27 और एनएसई निफ्टी के 50 में से 44 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों सूचकांकों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है.

By KumarVishwat Sen | January 6, 2025 12:41 PM
an image

Stock Market: विदेशी पूंजी में निकासी की वजह से घरेलू शेयर बाजार अपनी शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया है और दोपहर के कारोबार में हाहाकार मचा हुआ है. दोपहर 12 बजे के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 794.52 अंक या 1.00% की तेज गिरावट के साथ 78,428.59 अंक पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 308.70 अंक या 1.29% फिसलकर 23,696.05 अंक पर पहुंच गया है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,227.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

बीएसई के 27 और एनएसई के 44 शेयरों में तेज गिरावट

दोपहर के कारोबार में बीएसई-एनएसई में तेज गिरावट आ गई है. बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स के 27 और एनएसई निफ्टी के 50 में से 44 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों सूचकांकों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई में इसका शेयर 3.87% की तेज गिरावट के साथ 132.95 रुपये और एनएसई में 4.02% टूटकर 132.80 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है.

इन शेयरों में तेजी

बाजार की इस गिरावट के बीच, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जो तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई में टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी है. एनएसई में अपोलो हॉस्पिटल, टाइटन, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में मजबूती दिखाई दे रही है.

इसे भी पढ़ें: सट्टा मटका में पैसा लगाने पर सीधे जेल, एसआईपी से होगी मोटी कमाई; जानें सजा-मजा

एशिया के दूसरे बाजारों में नकारात्मक रुख

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो अधिकांश में नकारात्मक रुख दिखाई दे रहा है. जापान का निक्केई 225, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ खुला. हालांकि, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है. यूरोपीय बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ और अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version