बिकवाली के दबाव में फिर गिरा शेयर बाजार, स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों के स्टॉक्स धराशायी
Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सेंसेक्स 213 अंक और निफ्टी 69 अंक लुढ़का. स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. भारती एयरटेल और ट्रेंट के स्टॉक्स धराशायी हो गए.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Stock-Market-Close-3-1024x683.jpg)
Stock Market: बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों के शेयर धराशायी हो गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के आखिर में 213.12 अंक या 0.27% गिरकर 78,058.16 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 69.60 अंक या 0.29% टूटकर 23,626.70 अंक पर पहुंच गया.
भारती एयरटेल और ट्रेंट के शेयर टूटे
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 20 शेयर गिरावट और 10 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इसमें भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक 2.47% टूटकर 1619.55 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. हालांकि, अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1.72% उछलकर 1163.95 प्रति शेयर पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी के 31 शेयर लाल निशान और 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. इसमें टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट का शेयर सबसे अधिक 8.36% घाटे के साथ 5269 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जबकि फार्मास्युटिकल कंपनी सिप्ला का शेयर 2.51% की बढ़त के साथ 1472.8 0 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें: UP Police Bharti को लेकर बड़ा फैसला, जानें क्या नियम बदले गए
एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में बढ़त
एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों की बात की जाए, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुए. अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी बुधवार को सकारात्मक रुख देखा गया. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.10% की तेजी के साथ 74.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: क्या है डंकी रूट ? क्यों हो रही इतनी चर्चा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.