कमजोर वैश्विक रुख से खुलते ही शेयर बाजार धड़ाम, शुरुआती कारोबार में 785 अंक टूटा सेंसेक्स

सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही करीब 737 शेयरों में तेजी का रुख देखा गया. वहीं, तकरीबन 1553 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है और करीब 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2022 11:14 AM

मुंबई : कमजोर वैश्विक रुख की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट देखी गई. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 785 अंक टूटकर 56,412.14 अंक पर खुला. वहीं, एनएसई का निफ्टी ने 243.35 अंक गिरकर 16,928.60 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की.

सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही करीब 737 शेयरों में तेजी का रुख देखा गया. वहीं, तकरीबन 1553 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है और करीब 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस दौरान निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और एनटीपीसी प्रमुख लाभ वाले शेयरों में से थे, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचयूएल, बीपीसीएल और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट के साथ खुले.

इससे पूर्व पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलकर दिनभर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ था. बीएसई का सेंसेक्स 714 अंक या 1.23 फीसदी फिसलकर 57,197 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 221 अंक टूटकर व 17,172 के स्तर पर बंद हुआ था.

Also Read: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 874 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,400 अंक के पास

उधर, खबर यह भी है कि प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. चौथी तिमाही में उसके नतीजे बेहतर रहे हैं. बैंक का शुद्ध मुनाफा करीब 60 फीसदी बढ़कर करीब 7000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसके साथ ही, बैंक की एनआईआई करीब 21 फीसदी बढ़कर 12604.6 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. हालांकि, इसके 12621 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version