शेयर बाजार में भूचाल, 29 मई 2019 से बड़ा नुकसान
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार की इस बड़ी गिरावट के बीच सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में सबसे बड़ी 169.50 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.83 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
Stock Market: चुनावी अनिश्चितता के बीच विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली की वजह से बुधवार 29 मई 2024 को घरेलू शेयर बाजार धराशायी हो गया. बुधवार की सुबह से ही शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला था, जो कारोबार के अंत में गिरावटी अंकों का फासला बढ़ गया. बता दें कि हालांकि, पांच साल पहले भी इसी 29 मई 2019 को भी शेयर बाजार टूटकर धराशायी हो गया था.
निवेशकों के डूब गए 1.83 लाख करोड़ रुपये
बुधवार 29 मई 2024 को घरेलू शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 667.55 अंक टूटकर 74,502.90 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 183.45 अंक के नुकसान से 22,704.70 अंक पर पहुंच गया. इन दोनों सूचकांकों में गिरावट की वजह से निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.83 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.38 फीसदी के नुकसान में बंद हुआ. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़ के साथ बंद हुए.
29 मई 2019 को भी 247.68 अंक गिरा था सेंसेक्स
आज से पांच साल पहले 29 मई 2019 बुधवार को भी घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई थी. 30 शेयरों वाला बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 247.68 अंक या 0.62 फीसदी गिरकर 39,502.05 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.65 अंक या 0.57 फीसदी टूटकर 11,861.10 अंक पर बंद हुआ था. इस दिन के कारोबार में सेंसेक्स के 22 शेयर गिर गए थे, जबकि सिर्फ 9 शेयरों में तेजी देखी गई थी. 29 मई 2024 को सेंसेक्स के जो शेयर सबसे ज्यादा गिरे थे, उनमें एसबीआई, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, मारुति), ओएनजीसी, बजाज ऑटो, वेदांता और भारती एयरटेल शामिल थे. वहीं, निफ्टी के जिन शेयरों मे सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें जेएसडब्ल्यू, एसबीआई, टाटा स्टील, सिप्ला, जी एंटरटेनमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, वेदांता, ओएनजीसी और भारती एयरटेल शामिल थे.
इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट
घरेलू शेयर बाजार की इस बड़ी गिरावट के बीच सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में सबसे बड़ी 169.50 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा, जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, आईआरसीटीसी, कैन फाइनेंस होम्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस शामिल हैं. इसके अलावा, जिन कंपनियों के शेयर मुनाफे के साथ बंद हुए, उनमें आदित्य बिड़ला फाइनेंस, मदरसन, हिंडाल्को, जुबिलेंट फूड, वोडाफोन आइडिया, टीटागढ़, मजगांव डॉक, पावर ग्रिड, सन फार्मा, नेस्ले, आईटीसी और भारती एयरटेल शामिल हैं. इन शेयरों में टीटागढ़ का शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुआ.
RBI Mobile App से सरकारी प्रतिभूतियों की होगी खरीद-बिक्री
दूसरे बाजारों में भी बड़ी गिरावट
इसके अलावा, दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशिया के बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा. अंतिम चरण का चुनाव एक जून को होगा. आम चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.88 प्रतिशत चढ़कर 84.94 डॉलर प्रति बैरल रहा.
एसएंडपी ने भारत की रेटिंग को सुधारा, स्टेबल को बढ़ाकर किया पॉजिटिव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.