चुनावी नतीजे देख चीत्कार उठा बाजार, 4,389.73 अंक लोट गया सेंसेक्स
Stock Market: बीएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 23 मार्च 2020 के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. कोरोना काल में सेंसेक्स 23 मार्च 2020 को करीब 3,934 अंक या 13.15 फीसदी टूटकर 25,981 के स्तर पर पहुंच गया था.
Stock Market: 18वीं लोकसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना के दिन मंगलवार 4 जून 2024 को चुनावी नतीजों को देखकर घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा हाहाकार मच गया. मंगलवार की सुबह बड़ी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार दोपहर के कारोबार में अपर और लोअर सर्किट के बीच फंसा और शाम को कारोबार के अंत में बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 4,389.73 अंक या 5.74 फीसदी का गहरा गोता लगातार 72,079.05 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी करीब 1,379.40 अंक या 5.93 फीसदी टूटकर 21,884.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान दोपहर के 12 बजे के बाद सेंसेक्स 5,130.01 अंक का गोता लगाकर 71,338.7 पर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी 1,646.65 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 21,606.2 अंक के स्तर पर पहुंच गया था. खबर यह भी है कि बाजार में हाहाकार के बीच निवेशकों के करीब 38 लाख करोड़ डूब गए.
सेंसेक्स में 23 मार्च 2020 के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 23 मार्च 2020 के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. कोरोना काल में सेंसेक्स 23 मार्च 2020 को करीब 3,934 अंक या 13.15 फीसदी टूटकर 25,981 के स्तर पर पहुंच गया था. इस दिन कोरोना महामारी के विस्तार के खौफ में बाजार में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी.
किन कंपनियों के शेयर सबसे अधिक टूटे
चुनावी नतीजों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को कमजोर होता देख घरेलू बाजार में मचे उत्पात के बीच सेंसेक्स में सूचीबद्ध जिन कंपनियों के शेयर सबसे अधिक टूटे, उनमें आरईसी (25.19 फीसदी), पावर फाइनांस (23.08 फीसदी), अदाणी पोर्ट्स (21.15 फीसदी), भेल (20.84 फीसदी), एसबीआई (14.40 फीसदी), भारत इलेक्ट्रॉनिक (19.80 फीसदी), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (17.83 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (5.66 फीसदी), वोडाफोन आइडिया (17.50 फीसदी), केनरा बैंक (14.35 फीसदी) और पंजाब नेशनल बैंक (15.80 फीसदी) शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में मजबूती का रुख रहा, उनमें डाबर इंडिया (6.13 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (5.96 फीसदी), कॉलगेट (4.56 फीसदी), मैरिको (3.44 फीसदी), ब्रिटानिया (3.04 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.91 फीसदी) और ब्लू स्टार (0.11 फीसदी) शामिल हैं.
Anurag Thakur Hamirpur Seat Result 2024: हमीरपुर से अनुराग ठाकुर ने सतपाल रायजादा को दी तगड़ी शिकस्त
एनडीए की आस में 3 जून को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था बाजार
चुनावी नतीजे में एनडीए को तीसरी बार सत्ता में आने की आस में सोमवार 3 जून 2024 को स्थानीय शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 2,500 से अधिक अंक की छलांग लगाकर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733 अंक के उछाल के साथ नये शिखर पर बंद हुआ. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड 76,468.78 अंक पर बंद हुआ. यह पिछले तीन साल में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी थी. कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 2,777.58 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 76,738.89 अंक तक चला गया था. एनएसई का निफ्टी भी 733.20 अंक यानी 3.25 फीसदी उछलकर अपने अबतक के सर्वोच्च स्तर 23,263.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 808 अंक यानी 3.58 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 23,338.70 अंक पर पहुंच गया था. सेंसेक्स और निफ्टी में एक फरवरी, 2021 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी तेजी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.