हरियाणा-कश्मीर चुनाव का रुझान देख गिर गया शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में 311 अंक टूटा सेंसेक्स
Stock Market: शेयर बाजार का कामकाज शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में टाटा स्टील को सबसे अधिक नुकसान हुआ. इसका शेयर 3.65% टूटकर 158.30 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है.
Stock Market: वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख के बीच हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए हो रही मतगणना का शुरुआती रुझान देख मंगलवार 8 अक्टूबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 311.6 गिरकर 80,826.56 अंक पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने भी 24.25 अंक फिसलकर 24,771.50 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की. सोमवार को सेंसेक्स 550.85 अंक या 0.67% का गोता लगाकर 81,137.60 अंक और निफ्टी 218.85 अंक या 0.87% फिसलकर 24,795.75 अंक पर बंद हुए थे.
बीएसई सेंसेक्स में टाटा स्टील को सबसे अधिक नुकसान
शेयर बाजार का कामकाज शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में टाटा स्टील को सबसे अधिक नुकसान हुआ. इसका शेयर 3.65% टूटकर 158.30 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा, बीएसई सेंसेक्स की दूसरी कंपनियों में टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, इन्फोसिस, पावरग्रिड, टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, मारुति सुजुकी इंडिया और नेस्ले इंडिया के शेयर भी घाटे में कारोबार कर रहे हैं.
अल्ट्राटेक सीमेंट को सबसे अधिक मुनाफा
बाजार की कमजोरी के बीच बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में तेजी देखी जा रही है. इसका शेयर 1.42% की तेजी के साथ 11392.25 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड ट्रुबो, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस आदि के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी को करोड़पति बनाने का दम, मिलता है मेगा रिटर्न
एशियाई बाजारों में जोरदार गिरावट
एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में जापान के निक्केई225, हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में जोरदार गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, चीन के शंघाई कंपोजिट में मजबूत रुख देखा जा रहा है. यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख दिखा. सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.03% टूटकर 2,642.20 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड सोमवार को 1.60% गिरकर 79.64 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: नवरात्र में रिकॉर्ड महंगा हुआ सोना, चांदी हो गई सस्ती, जानें आज का ताजा भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.