Stock Market: एशिया समेत दुनिया भर के बाजारों के नकारात्मक रुख की वजह से दिवाली के मौके पर गुरुवार 31 अक्टूबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आई. उतार-चढ़ाव के इस दौर में बीएसई-एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में ऐसी अफरा-तफरी मच गई मानो भीड़ भरे माहौल में किसी ने फुस्सी बम फोड़ दिया और लोग भयभीत होकर भागने लगे. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 553.12 अंक या 0.69% गिरकर 79,389.06 बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी करीब 135.50 अंक 0.56% की कमजोरी के साथ 24,205.35 अंक पर पहुंच गया.
बीएसई-एनएसई के शेयरों में जोरदार गिरावट
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में बीएसई-एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखी गई. बीएसई इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से करीब 25 शेयर गिर गए. इसमें सबसे अधिक नुकसान टेक महिंद्रा को हुआ. इसका शेयर 4.54% गिरकर 1608.25 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, निफ्टी की 2844 कंपनियों में से 938 शेयर गिर गए और 89 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. हालांकि, 1817 कंपनियों के शेयरों में बढ़त भी देखी गई. इसमें सबसे अधिक घाटा एचसीएल टेक्नोलॉजीज को हुआ. इसका शेयर करीब 3.61% गिरकर 1772.5 रुपये पर पहुंच गया.
बीएसई के पांच शेयर में बढ़त
गिरावट के इस दौर में बीएसई सेंसेक्स की करीब पांच कंपनियों के शेयर में तेजी रही. इनमें सबसे अधिक मुनाफा लार्सन एंड ट्रुबो को हुआ. इसका शेयर 6.38% उछलकर 3624.40 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई में सिप्ला की जोरदार कमाई हुई. इसका शेयर 9.50% मजबूत होकर 1553 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, डॉ रेड्डी, लार्सन एंड ट्रुबो, ओएनजीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी लाभ में रहे.
इसे भी पढ़ें: लाखों पेंशनधारकों को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, सरकार ने भेजी डीआर की एक्स्ट्रा किस्त
एशिया के दूसरे बाजारों में भी गिरावट
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंगसेंग घाटे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में बंद हुआ. यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार ब्रेंट क्रूड 0.36% की बढ़त के साथ 72.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
इसे भी पढ़ें: ग्राहकगण कृपया ध्यान दें! ये ट्रेन धकाधक प्याज ला रही है, अपना झोला तैयार रखिए
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.