Stock Market: शानदार तेजी के बाद बाजार में अभी गिरावट, लाल निशान पर सेसेंक्स और निफ्टी, जानिए ताजा अपडेट
Stock Market Latest Updates: एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के रुख से एक बार फिर भारतीय शेयर बाजर में भी शानदार तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार भी बढ़त के साथ खुले. हालांकि थोड़ी देर के बाद इसमें गिरावट का रूख हो गया है. 10 बजे सेसेंक्स 83.21 पर कारोबार कर रहा है.
Stock Market Latest Updates: एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के रुख से एक बार फिर भारतीय शेयर बाजर में भी शानदार तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार भी बढ़त के साथ खुले. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में 170 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई. हालांकि थोड़ी देर के बाद इसमें गिरावट का रूख हो गया है. मनी कंट्रोल के मुताबिक करीब 10 बजे सेसेंक्स 83.21 पर कारोबार कर रहा है.
लाला निशान पर सेसेंक्स और निफ्टी: वहीं, शेयर बाजार में निफ्टी भी तेजी के साथ खुला, लेकिन बाद में यह लाल निशान के घेरे में नजर आया. दिन की शुरूआत के साथ हीनिफ्टी 56,603 पर खुला, जल्द ही करीब 30 अंकों की रफ्तार पकड़कर यह 16,900 पर कारोबार करने लगा. इसके बाद निफ्टी में भी गिरावट का रुख देखने को मिला. मनी कंट्रोल के मुताबिक, फिलहाल निफ्टी 25.10 फीसदी की गिरावट के साथ 16,846 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी बैंक और निफ्टी मिडकैप: शेयर बाजार में निफ्टी बैंक में लगातार तेजी बरकरार है. दिन के करीब 10 बजे निफ्टी बैंक 12 फीसदी की तेजी के साथ 35,324 पर कारोबार कर रहा है. मनी कंट्रोल के मुताबिक, शेयर बाजर में आज बैंकिंग सेक्टर के अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा रियल एस्टेट में भी तेजी देखी जा रही है. आईटी सेक्टर में टाटा कंसल्टेंसी के शेयर के भाव में अभी सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. वहीं ऑटो सेक्टर में मारुती के शेयर के भाव चढ़े हुए हैं.
बीते 5 दिनों से गुलजार है बाजार: घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार पांच कारोबारी सत्रों से जारी है. बैंकिंग और आइटी शेयरों में जोरदार लिवाली से बीएसइ का सेंसेक्स सोमवार को 936 अंक और चढ़ गया. इन पांच दिनों की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 13.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी. सेंसेक्स एक समय 995.53 अंक तक चढ़ गया था. लेकिन कारोबार के अंत में 935.72 अंक चढ़ कर 56,486.02 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसइ का निफ्टी भी 240.85 अंक की तेजी के साथ 16,871.30 अंक पर पहुंच गया.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.