खुलते ही शेयर बाजार धड़ाम, शुरुआती कारोबार में 199 अंक गिरा सेंसेक्स
Stock Market: शेयर बाजार में मचे उथल-पुथल के बीच बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 17 के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 13 कंपनियों के शेयरों में बढ़त का रुख बना हुआ है. वहीं, एनएसई के निफ्टी50 में 19 कंपनियों के शेयर गिर गए, 23 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Stock Market: वैश्विक स्तर पर चौतरफा गिरावट की वजह से बुधवार 16 अक्टूबर 2024 को शुरुआती कारोबार ने घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तरीके से गिरकर लाल निशान पर अपने कामकाज की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173.52 अंक गिरकर 81,646.60 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 39.60 अंक फिसलकर 25,017.75 अंक पर खुला. मंगलवार 15 अक्टूबर 2024 को सेंसेक्स 152.93 अंक की गिरावट के साथ 81,820.12 अंक और 70.60 अंक फिसलकर 25,057.35 अंक पर बंद हुए थे.
बीएसई-एनएसई के शेयरों में गिरावट
शेयर बाजार में मचे उथल-पुथल के बीच बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 17 के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 13 कंपनियों के शेयरों में बढ़त का रुख बना हुआ है. वहीं, एनएसई के निफ्टी50 में 19 कंपनियों के शेयर गिर गए, 23 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और एक शेयर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. बीएसई में सबसे अधिक नुकसान महिंद्रा एंड महिंद्रा को हुआ. इसके शेयर की कीमत 1.67% टूटकर 3103.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गई. वहीं, एनएसई में सबसे अधिक नुकसान टीसीएस को हुआ. इसके शेयर की कीमत 0.73% फिसलकर 4086.85 पहुंच गई.
बीएसई में लाल निशान पर ट्रेड कर रहे इन कंपनियों के शेयर
बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें नेस्ले इंडिया, टीसीएस, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड ट्रुबो और बाजाज फाइनेंस शामिल हैं. वहीं, मुनाफे में कारोबार करने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, सनफार्मा, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं.
एनएसई में इन शेयरों में गिरावट
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में एनएसई के निफ्टी50 में सूचीबद्ध कंपनियों में से 19 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे अधिक नुकसान में रहने वाले शेयरों में टीसीएस, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और सिप्ला शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयर मुनाफे के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, उनमें एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डी, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल और पावरग्रिड शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: चुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग सख्त, बैंकों से 10 लाख से अधिक की निकासी पर इनकम टैक्स की कार्रवाई
एशियाई बाजारों का हाल
एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नरम रुख बना हुआ है. वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी देखी जा रही है. अमेरिकी और यूरोपीय बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड मंगलवार को 0.23% बढ़कर 74.42 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.09% उछलकर 2,662.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले रिकॉर्ड हाई से फिसला सोना, चांदी भी हो गई सस्ती, जानें अपने शहर का भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.