किसानों का खजाना भरने से बाजार हुआ गदगद, शुरुआती कारोबार में 250.72 अंक उछला सेंसेक्स

Stock Market: एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में नरमी का रुख है. हालांकि, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और ताइवान के ताइवान वेटेड में मजबूती का रुख बना हुआ है.

By KumarVishwat Sen | June 20, 2024 10:19 AM

Stock Market: केंद्र की मोदी 3.0 सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किसानों के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी के गदगद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुला. कामकाज के शुरुआत में ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसक्स 250.72 अंक की बढ़त के साथ 77,588.31 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने 71.7 अंक बढ़कर 23,587.70 पर अपने कारोबार की शुरुआत की. हालांकि, बुधवार के कारोबार सत्र के आखिर में सेंसेक्स 36.45 अंक या 0.05 फीसदी चढ़कर 77,337.59 के नए शिखर पर पहुंच गया, तो एनएसई का निफ्टी 41.90 अंक या 0.18 फीसदी गिरकर 23,516 अंक पर बंद हुआ.

लाभ में रहे ये शेयर

घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी में लिस्टेड जिन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे, उनमें सिटी यूनियन बैंक, टाटा केमिकल्स, बंधन बैंक, इंडिया सीमेंट्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सेल, कोटक महिंद्रा, इंडियन होटल्स, बर्गर पेंट्स, आईडीएफसी, जिंदल स्टील हिंडाल्को, नाल्को, डीएलएफ, इंडियामार्ट एंटरप्राइजेज और अरबिंदो फार्मा शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे, उनमें पावर फाइनांस, वोडाफोन आइडिया, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, सन फार्मा, बजाज फाइनांस, भेल, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, एचसीएल टेक्नोलॉजी और बजाज फिनसर्व आदि शामिल हैं.

और पढ़ें: आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, कहीं आप भी तो नहीं हैं इसके कस्टमर

दूसरे बाजारों का हाल

दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में नरमी का रुख है. हालांकि, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और ताइवान के ताइवान वेटेड में मजबूती का रुख बना हुआ है. अमेरिका का डाऊ जोंस बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों में सोना 2,339.34 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में यह 353 रुपये की बढ़त के साथ 72,085 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल गिरावट के साथ 80.60 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

और पढ़ें: 14 खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ने से अन्नदाताओं की बढ़ेगी आदमनी, कितना होगा फायदा? देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version