15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: शेयर बाजार में छायी मायूसी, सेंसेक्स 393 अंक टूटा, निफ्टी 147 अंक गिरा

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत यानी 222 अंक टूटकर 71235.18 पर खुला. जबकि, निफ्टी भी 129 अंक टूटकर 21,445 पर खुला.

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार पांचवें कारोबारी दिन धड़ाम हो गया है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत यानी 222 अंक टूटकर 71235.18 पर खुला. जबकि, निफ्टी भी 129 अंक टूटकर 21,445 पर खुला. सुबह 9.23 बजे सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत यानी 370.33 अंक टूटकर 71,130.43 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.52 प्रतिशत यानी 113.20 अंक गिरकर 21,458.75 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी पर अदानी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में रहे, जबकि LTIमाइंडट्री, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस घाटे में रहे.

Also Read: Stock to Watch: HDFC Bank, NHPC, Adani Enterprises, IndusInd Bank, BEL समेत इन शेयर पर होगी नजर, देखें लिस्ट
Undefined
Share market: शेयर बाजार में छायी मायूसी, सेंसेक्स 393 अंक टूटा, निफ्टी 147 अंक गिरा 2

अन्य बाजारों का क्या है हाल

वॉल स्ट्रीट में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. इसके अलावा, साप्ताहिक एफएंडओ समाप्ति आज बाजार में और अस्थिरता बढ़ा सकती है. एशिया में अन्य जगहों पर, सूचकांक निक्केई और कोस्पी के निचले स्तर से वापस लौटने का प्रयास कर रहे थे. लगभग 0.3 प्रतिशत से 0.5 प्रतिशत अधिक कारोबार कर रहे थे. हैंग सेंग भी सपाट रेखा के करीब है, लेकिन शंघाई कंपोजिट पांच साल के निचले स्तर (1 फीसदी नीचे) के करीब कारोबार कर रहा है. 30-स्टॉक डॉव में 0.25 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 में 0.56 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट में 0.59 प्रतिशत की गिरावट आई.

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

360 वन डब्ल्यूएएम, एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, होम फर्स्ट फाइनेंस, इंडियामार्ट इंटरमेश, इंडसइंड बैंक, इनोवा कैपटैब, जिंदल स्टेनलेस, मास्टेक, मेट्रो ब्रांड्स, पॉलीकैब इंडिया, पूनावाला फिनकॉर्प, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, शॉपर्स स्टॉप, साउथ इंडियन बैंक , सुप्रीम पेट्रोकेम, स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, टाटा कम्युनिकेशंस.

कैसा था कल का बाजार

घरेलू शेयर बाजारों में हालिया तेजी के बाद बुधवार को बड़ी गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 1,628 अंक का गोता लगा गया. पिछले डेढ़ साल से अधिक समय में यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बैंक, धातु और पेट्रोलियम शेयरों में जोरदार बिकवाली से बाजार में गिरावट आई. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,628.01 अंक यानी 2.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,500.76 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,699.47 अंक तक लुढ़क गया था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 नुकसान में रहे. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 460.35 अंक यानी 2.09 प्रतिशत लुढ़क कर 21,571.95 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है. बाजार के प्रमुख सूचकांक- सेंसेक्स और निफ्टी में यह प्रतिशत के संदर्भ में 13 जून, 2022 के बाद एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें