16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: बजट से पहले शेयर बाजार में दिखा जोश, सेंसेक्स 544 अंक चढ़ा, निफ्टी 21700 के पार बंद

Share Market Closing Bell: बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.77 प्रतिशत यानी 544.86 अंक चढ़कर 71,684.76 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.86 प्रतिशत यानी 186 अंक चढ़कर 21,708.10 पर बंद हुआ.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार ने आज सुबह की शुरूआत के बाद कमबैक किया. सुबह 10 बजे के बाजार ने तेजी का रूख किया जो क्लोजिंग तक बरकरार रहा. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.77 प्रतिशत यानी 544.86 अंक चढ़कर 71,684.76 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.86 प्रतिशत यानी 186 अंक चढ़कर 21,708.10 पर बंद हुआ. आज शेयर मार्केट में मिडकैप में बजट पूर्व जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ऑटो, रियल्टी और एनर्जी सेक्टर में जमकर खरीदारी हुई. जबकि, टाटा मोटर्स के शेयर एक बार फिर ये नए रिकार्ड पर पहुंच गया. जबकि, बजट में इंफ्रा पर कम खर्च की आशंका से कारण एनएंडटी के शेयर पांच प्रतिशत के आसपास टूट गए. वहीं, अच्छे परिणाम के कारण M&M फाइनेंस मार्केट का टॉप गेनर बना. निफ्टी पर Dr Reddy’s Laboratories, Axis Bank, Sun Pharma, Divis Labs और Tata Motors टॉप गेनर बने. जबकि, L&T, Hero MotoCorp, Titan Company, Tata Consumer और Britannia Industries के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.

Also Read: BLS e-Services IPO: बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ के लिए लग गयी निवेशकों की लाइन, खुलते ही हो गया फुल सब्सक्राइब
Undefined
Share market: बजट से पहले शेयर बाजार में दिखा जोश, सेंसेक्स 544 अंक चढ़ा, निफ्टी 21700 के पार बंद 2
NIFTY Index
INDEX NAMELASTCHNG%CHNG
NIFTY 5021730.2208.10.97
NIFTY NEXT 5055294.9468.70.85
NIFTY 10022054.95208.750.96
NIFTY 20011955.3125.71.06
NIFTY 50019803.65229.451.17
NIFTY MIDCAP 5013616.7140.351.04
NIFTY MIDCAP 10048567.4775.451.62
NIFTY SMALLCAP 10016018.4344.62.2
Bombay Stock Exchange
BSE SENSEX71745.55605.650.85
BSE SENSEX 5022767.09211.550.94
BSE SENSEX Next 5067128.6789.751.19
BSE 10022509.25219.080.98
BSE Bharat 227745.4213.410.17
BSE MidCap38788.78612.91.61
BSE SmallCap45718.61817.711.82

कैसा था सुबह का बाजार

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के बिकवाल रहने से घरेलू बाजारों ने बुधवार को मंद शुरुआत की, लेकिन बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिवाली से उन्होंने वापसी कर ली. निवेशक इस सप्ताह अंतरिम बजट और अमेरिकी फेडरल के ब्याज दर पर फैसला करने जैसी प्रमुख घोषणाओं से पहले सतर्क हैं. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 243.07 अंक गिरकर 70,896.83 अंक पर आ गया. निफ्टी भी 73.25 अंक फिसलकर 21,448.85 पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में दोनों सूचकांकों ने वापसी की और सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने लगे. सेंसेक्स 146.33 अंक बढ़कर 71,286.23 अंक पर और निफ्टी 58.25 अंक चढ़कर 21,580.35 अंक पर कारोबार करने लगा. सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में पांच प्रतिशत की गिरावट आई. टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को भी नुकसान हुआ. टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें