दलाल पथ में सब ‘लाल-लाल’, सेंसेक्स-निफ्टी में भूचाल

Stock Market: एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई225 539.39 अंक या फिर 1.51% गिरकर 35,619.77 अंक के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट भी गिर गए. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

By KumarVishwat Sen | September 11, 2024 5:32 PM

Stock Market: अमेरिका में 9/11 के हमले की बरसी पर एशियाई बाजार समेत वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख की वजह से बुधवार 11 सितंबर 2024 को दलाल पथ (शेयर बाजार) में सूचीबद्ध अधिकतम बड़ी कंपनियों के शेयर गिरकर लाल निशान पर बंद हुए. प्रमुख इंडेक्स सेसेक्स-निफ्टी का हाल-बेहाल हो गया. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 398.13 अंक या 0.49% की जोरदार गिरावट के साथ 81,523.16 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 122.65 अंक या 0.49% फिसलकर 24,918.45 अंक के स्तर तक पहुंच गया. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 111.85 अंक गिरकर 81,809.44 अंक और निफ्टी 39.2 अंक टूटकर 25,001.90 अंक पर खुले थे.

बीएसई में लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स के 23 शेयर

शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों में से 23 लाल निशान पर बंद हुए. इनमें टाटा मोटर्स का शेयर सबसे अधिक 5.74% गिरकर 976.00 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. लाल निशान पर बंद होने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड ट्रुबो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, मारुति सुजुकी इंडिया, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं.

मुनाफे में रहे सात शेयर

बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से 7 के शेयर मुनाफे के साथ हरे निशान पर बंद हुए. इनमें सबसे अधिक लाभ एशियन पेंट्स ने कमाया. इसका शेयर 2.18% चढ़कर 3366.15 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. लाभ कमाने वाले दूसरे शेयरों में बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, आईटीसी और भारती एयरटेल शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील का शेयर टूटा, ब्रोकरेज फर्मों ने क्यों घटाई रेटिंग?

एशियाई बाजार भी धड़ाम

एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई225 539.39 अंक या फिर 1.51% गिरकर 35,619.77 अंक के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट भी गिर गए. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.14% मजबूत होकर 2,522.18 डॉलर प्रति औंस और वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 2.07% की तेजी के साथ 70.62 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: SIP में जमा पैसों की कैसे करेंगे निकासी, कितना लगेगा टैक्स, पता है?

Next Article

Exit mobile version