शेयर बाजार में 200 अंक से अधिक की गिरावट, जानें कौन से शेयर हुए धड़ाम

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 245.5 अंक या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 60,076.87 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह अगर निफ्टी में आयी गिरावट को समझने की कोशिश करें तो निफ्टी 72.40 अंक या 0.40 फीसदी गिरकर 17,926.80 पर आ गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2021 11:48 AM

शेयर बाजार के खुलते ही बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है शेयर बाजार 200 अंक से ज्यादा गिरा जबकि निफ्टी में निफ्टी 72.40 अंक या 0.40 फीसदी गिरकर 17,926.80 पर पहुंच गया.एशियाई बाजारों में बड़े पैमाने पर नकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरने के साथ बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिर गया.

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 245.5 अंक या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 60,076.87 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह अगर निफ्टी में आयी गिरावट को समझने की कोशिश करें तो निफ्टी 72.40 अंक या 0.40 फीसदी गिरकर 17,926.80 पर आ गया.

Also Read: कमजोर ग्लोबल ट्रेंड से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट से निवेशकों को लगी 3.3 लाख करोड़ रुपये की चोट

शेयर बाजार में जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है उनमें एचडीएफसी के शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गयी है जबकि डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और एचसीएल टेक के भी शेयर गिर गये हैं. इन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी जबकि एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, पावरग्रिड, मारुति और बजाज ऑटो के शेयर का आंकड़ा ऊपर की तरफ भागा है.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 396.34 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 60,322.37 पर और निफ्टी 110.25 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 17,999.20 पर बंद हुआ था. विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 560.67 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

Also Read: गिरावट के बाद बाजार में दिख रही है बढ़त, जानें कौन सा शेयर गिरा, कौन कर रहा है शानदार कारोबार

एशिया में अन्य जगहों की बात करें तो, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार मध्य सत्र में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई के शेयर बाजार ऊपर चढ़े. अमेरिका में शेयर बाजार रात के सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत गिरकर 81.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Next Article

Exit mobile version