शेयर बाजार ने अभी अब तक की सबसे ऊंची उड़ान, सेंसेक्स ने मारी 1380 अंकों की छलांग
Stock Market: एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में भी तेजी बनी रही. यूरोपीय बाजारों में जोरदार गिरावट रही. गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे.
Stock Market: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती के दम पर शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को अब तक की सबसे ऊंची उड़ान भरी है. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 1380.24 अंक या 1.66% की जोरदार छलांग लगाकर 84,565.04 अंक के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचकर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 375.15 अंक या 1.48% की जोरदार बढ़त के साथ 25,790.95 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 975.1 अंक उछलकर 84,159.90 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला था. एनएसई निफ्टी 271.1 अंक की बढ़त के साथ 25,686.90 अंक के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया.
बीएसई सेंसेक्स की 26 कंपनियों ने मुनाफा वसूला
सप्ताह के आखिरी दिन के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 26 के शेयरों ने जमकर मुनाफा वसूली की. इनमें सबसे अधिक मुनाफा ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को हुआ. इसका शेयर 5.57% चढ़कर 2952.25 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. लाभ कमाने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड ट्रुबो, भारती एयरटेल, नेस्ल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, इन्फोसिस, टाइटन, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन शामिल हैं. हालांकि, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक बाजार की इस तेजी में लाभ कमाने से चूक गए.
निफ्टी50 में भी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लूट लिया बाजार
इसके अलावा, एनएसई निफ्टी में सूचीबद्ध 50 कंपनियों में 44 के शेयर जोरदार लाभ में रहे. इस सूचकांक में भी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार लूट लिया. इसके शेयर की कीमत 148.85 रुपये बढ़कर 2,946.35 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ. सुबह के सौदे में यह 2,798.70 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खुला था. निफ्टी50 में लाभ कमाने वाले दूसरी कंपनियों के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड ट्रुबो, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, आयशर मोटर, अदाणी पोर्ट्स, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, नेस्ले इंडिया और मारुति सुजुकी इंडिया प्रमुख हैं. हालांकि, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, भारतीय स्टेट बैंक और ग्रासिम के शेयर लाभ नहीं कमा सके.
इसे भी पढ़ें: अरे बाप रे! इतना महंगा चावल? कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
एशियाई बाजारों में भी तेजी बरकरार
एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में भी तेजी बनी रही. यूरोपीय बाजारों में जोरदार गिरावट रही. गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.62% टूटकर 74.41 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: सरकार की महारत्न कंपनी लाने जा रही आईपीओ, सौर और पवन ऊर्जा में दमदार पकड़