Share Market Opening: रिजर्व बैंक के द्वारा आज से मौद्रिक समीक्षा नीति की तीन दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच, भारतीय शेयर बाजार की बेहतर शुरूआत हुई है. प्री-ओपनिंग में जहां सेंसेक्स 239.40 अंकों उछला वहीं, निफ्टी भी 54 अंकों की बढ़त के साथ खुला. हालांकि, सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत यानी 107.51 अंकों की तेजी के साथ 71,838.93 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.082 प्रतिशत यानी 18 अंकों की बढ़त के साथ 21,789.60 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में उछाल देखने को मिला है. जबकि, 14 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई सेंसेक्स पर 2.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ भारती एयरटेल सबसे आगे हैं. साथ ही, टीसीएस 2.76 प्रतिशत, एचसीएल टेक 2.74 प्रतिशत, विप्रो 2.24 प्रतिशत, मारुति में 1.35 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 1.23 प्रतिशत उछाल के साथ टॉप गेनर बने हैं. आज पेटीएम के शेयर भाव में करीब दो प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. कंपनी के शेयर 1.87 प्रतिशत यानी 7.70 रुपये की तेजी के साथ 446.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.