Loading election data...

Stock Market: शराब बेचने वाली इस कंपनी को सरकार ने दिया नोटिस, शेयर बेचने की लग गयी होड़, देखें अपडेट

Stock Market: महाराष्ट्र एक्साइज डिपार्टमेंट से सुला वाइनयार्ड्स को ₹116 करोड़ का एक्साइज ड्यूटी नोटिस दे दिया है. इसके बाद शेयर बेचने की होड़ मच गयी और कंपनी के शेयर दोपहर 12.55 तक 7.17 प्रतिशत टूटकर 479.35 पर ट्रेड कर रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2023 1:19 PM

Stock Market: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरूआत सुस्त हुई. इस बीच निगेटिव खबरों का असर भी बाजार में देखने को मिला. सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज शुरूआती कारोबार में सात प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. सुबह मार्केट खुलने पर कंपनी का शेयर 497.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस बीच खबर आयी कि महाराष्ट्र एक्साइज डिपार्टमेंट से कंपनी को ₹116 करोड़ का एक्साइज ड्यूटी नोटिस दे दिया है. इसके बाद शेयर बेचने की होड़ मच गयी और कंपनी के शेयर दोपहर 12.55 तक 7.17 प्रतिशत टूटकर 479.35 पर ट्रेड कर रहा था.

कंपनी ने कहा- कारोबार नहीं होगा प्रभावित

सुला वाइनयार्ड्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बाजार को बताया कि महाराष्ट्र सरकार के राज्य उत्पाद शुल्क राजस्व मंत्री द्वारा 19 सितंबर, 2019 को जारी निर्णय के अनुसार दिए गए अंतरिम आदेश को रद्द कर दिया है. इस आदेश में कंपनी से उत्पाद शुल्क की वसूली के लिए नासिक राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के कलेक्टर द्वारा डिमांड नोटिस जारी की गयी थी. इसके साथ ही, राज्य उत्पाद शुल्क आयुक्त के समक्ष कंपनी द्वारा दायर अपील के संबंध में अंतरिम रोक लगायी गयी थी. कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में ये दावा किया है कि आदेश कंपनी के मौजूदा कारोबार या गतिविधियों को प्रभावित नहीं करेगा. बता दें कि कंपनी की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी. वर्तमान में ये वाइन का बड़ा उत्पादक और विक्रेता है. कंपनी के द्वारा वर्ष 2022 में शेयर में आईपीओ लिस्ट कराया गया था. कंपनी ने 357 रुपये के हिसाब से शेयर बेचकर करीब 960.35 करोड़ रुपये इक्कठा किये थे. कंपनी के शेयर वर्तमान में अपने इश्यू प्राइस से 35 फीसदी ऊपर है.

Stock market: शराब बेचने वाली इस कंपनी को सरकार ने दिया नोटिस, शेयर बेचने की लग गयी होड़, देखें अपडेट 2

सुबह से बाजार में सुस्ती

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा विदेशी कोषों की निकासी से बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 396.51 अंक टूटकर 66,062.80 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 95.25 अंक के नुकसान से 19,638.30 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, विप्रो, आईटीसी और टाटा मोटर्स नुकसान में थे. दूसरी ओर मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे.मंगलवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत बढ़कर 85.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 92.85 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

Also Read: Business News Live: फिच ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटायी, 2011 के बाद पहली बार लगा झटका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version