शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, 212 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार की नजर अमेरिका और ब्रिटेन में ब्याज दरों में होने वाले बदलाव पर भी टिकी हुई है. इसके अलावा, महंगाई के ताजा आंकड़े के आने के बाद आरबीआई ब्याज दरों को नरम करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा है.
Stock Market: अमेरिका और ब्रिटेन में ब्याज दरों में होने वाले बदलाव और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार 22 मई 2024 को घरेलू शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की है. बाजार खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 212 अंकों की बढ़त के साथ 74165 के लेवल पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने भी 22,576 के स्तर पर अपने कारोबार की शुरुआत की. मंगलवार को यह 22529 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी आईटी, बीएसई स्मॉल कैप और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में तेजी का रुख देखा गया, जबकि निफ्टी बैंक सूचकांक ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की.
इन कंपनियों के शेयरों की तेज शुरुआत
बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में डॉक्टर रेड्डीज, ब्रिटानिया, कोल इंडिया, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, डिवीज लैब और एचसीएल टेक के शेयरों ने तेजी के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में गिरावट देखी गई. शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों में इंजीनियर्स इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर तेज थे, जबकि एचडीएफसी बैंक और इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में कमजोरी थी.
अमेरिका-ब्रिटेन की ब्याज दर पर बाजार की नजर
भारतीय शेयर बाजार की नजर अमेरिका और ब्रिटेन में ब्याज दरों में होने वाले बदलाव पर भी टिकी हुई है. इसके अलावा, महंगाई के ताजा आंकड़े के आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ब्याज दरों को नरम करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा है. कच्चे तेल के भाव में लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखी गई है.
देश के इस राज्य में सबसे सस्ता मिल रहे पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का भाव
दुनिया के दूसरे बाजारों का हाल
दुनिया के दूसरे शेयर बाजारों की बात करें, तो बुधवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ. जापान का निक्केई 225 0.5 फीसदी गिर गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 19,212 पर था, जो एचएसआई के 19,220.62 के बंद की तुलना में थोड़ी कमजोर शुरुआत है. अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ और एसएंडपी 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 66.22 अंक या 0.17 फीसद बढ़कर 39,872.99 पर पहुंच गया.
364-383 रुपये के प्राइस बैंड पर आ गया ऑफिस स्पेस के आईपीओ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.