Stock market holidays 2025: 2025 में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार? NSE-BSE ने जारी किया हॉलिडे कैलेंडर

Stock market holidays 2025: भारतीय शेयर बाजार, BSE और NSE, ने 2025 के लिए अपने अवकाश कैलेंडर की घोषणा कर दी है. अगले साल बाजार कुल 14 दिन बंद रहेगा.

By Abhishek Pandey | December 13, 2024 8:55 PM

Stock market holidays 2025: भारतीय शेयर बाजार, BSE और NSE, ने 2025 के लिए अपने अवकाश कैलेंडर की घोषणा कर दी है. अगले साल बाजार कुल 14 दिन बंद रहेगा. फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में एक-एक अवकाश होगा जबकि मार्च और अगस्त में दो-दो दिन की छुट्टी निर्धारित की गई है. अप्रैल और अक्टूबर में तीन-तीन छुट्टियां रहेंगी.

2025 की पहली छुट्टी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर होगी. हालांकि गणतंत्र दिवस, राम नवमी, बकरीद और मुहर्रम जैसे चार बड़े पर्व शनिवार या रविवार को पड़ने के कारण इन दिनों अलग से कोई अवकाश नहीं दिया जाएगा.

Also Read: इस सरकारी स्कीम में हर महीने 12,500 रुपये जमा करने पर 15 साल में एक करोड़, जानें तरीका

21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के शुभ अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित की जाएगी. मुहूर्त ट्रेडिंग का समय स्टॉक एक्सचेंज द्वारा बाद में सूचित किया जाएगा.

हॉलीडे दिनांक दिन
महाशिवरात्रि26 फरवरी, 2025बुधवार
होली14 मार्च, 2025शुक्रवार
ईद-उल-फितर (रमजान ईद)31 मार्च, 2025सोमवार
श्री महावीर जयंती10 अप्रैल, 2025गुरुवार
डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती14 अप्रैल, 2025सोमवार
 गुड फ्राइडे18 अप्रैल, 2025शुक्रवार
महाराष्ट्र दिवस01 मई, 2025गुरुवार
स्वतंत्रता दिवस15 अगस्त, 2025शुक्रवार
गणेश चतुर्थी27 अगस्त, 2025बुधवार
महात्मा गांधी जयंती/दशहरा02 अक्टूबर, 2025गुरुवार
दिवाली लक्ष्मी पूजन21 अक्टूबर, 2025मंगलवार
दिवाली-बालिप्रतिपदा22 अक्टूबर 2025बुधवार
 प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव05 नवंबर, 2025बुधवार
क्रिसमस25 दिसंबर, 2025 गुरुवार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version