Stock Market Holidays 2024: अगले साल करीब 118 दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट, मिलेगी 7 लंबी छुट्टियां, देखें लिस्ट
Stock Market Holidays 2024: स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ने भी साल 2024 में शेयर मार्केट में हॉलिडे का कैलेंडर जारी कर दिया है. अगले साल करीब 118 दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होंगे.
Stock Market Holidays 2024: साल 2023 खत्म होने वाला है. पूरी दुनिया में नये साल के जश्न की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है. ऐसे में ज्यादातर दफ्तरों में नये साल का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ने भी साल 2024 में शेयर मार्केट में हॉलिडे का कैलेंडर जारी कर दिया है. अगले साल करीब 118 दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होंगे. इसमें 52 दिन शनिवार और 52 दिन रविवार के कारण छुट्टी है. इसके अलावा, त्योहार और जयंती के कारण 14 दिन ट्रेडिंग नहीं होंगे. नए साल में शेयर मार्केट में करीब सात दिन, लॉंग वीक एंड होगा. साल की शुरूआत में 26 जनवरी शुक्रवार को पड़ रहा है. ऐसे में मार्केट 28 जनवरी तक बंद रहेगा. वहीं, आठ मार्च (शुक्रवार) को शेयर बाजार में महाशिवरात्रि के कारण छुट्टी है, यानी बाजार 11 मार्च को खुलेगा. जबकि, मार्च में दूसरी लंबी छुट्टी गुड फ्राइडे कारण है. इसके कारण बाजार 29 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेगा. इसके बाद, लंबी छुट्टी जून में मिलेगी. 15 जून को शनिवार, 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद के कारण बाजार बंद रहेगा.
Also Read: Bank Holiday: दिसंबर में आधे महीने से ज्यादा बंद है बैंक, लिस्ट देखकर निपटायें अपना काम
2024 में एक नवंबर को होगा मुहूर्त ट्रेडिंग
शेयर में मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग का काफी महत्व है. साल 2024 में शेयर मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन एक नवंबर को किया जा रहा है. शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग के बारे में जानकारी दिवाली से पहले जारी की जाएगी. वैसे तो दिवाली के दिन शेयर बाजार बंद रहता है. मगर शाम में करीब डेढ़ घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है. शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग आमतौर पर लक्ष्मी पूजन (Laxmi Puja) के शुभ मुहूर्त के दौरान आयोजित की जाती है. भारतीय शेयर बाजार में दिवाली के दिन Muhurat Trading की शुरूआत 1957 में हुई थी. इसमें निवेशक छोटे निवेश करके केवल परंपरा को निभाते हैं. निवेशक मानते हैं कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक खरीदने से उन्हें पूरे साल लाभ मिलता रहता है. वहीं, बाजार से जुड़े व्यापारी इसी दिन से नए खाते की शुरूआत करते हैं.
देखें छुट्टी की पूरी लिस्ट
-
गणतंत्र दिवस 26-जनवरी (शुक्रवार)
-
महा शिवरात्रि 08-मार्च (शुक्रवार)
-
होली 25-मार्च (सोमवार)
-
गुड फ्राइडे 29-मार्च (शुक्रवार)
-
ईद अल फितर 10-अप्रैल (बुधवार)
-
रामनवमी 17-अप्रैल (बुधवार)
-
महाराष्ट्र दिन 01-मई (बुधवार)
-
ईद-उल-अज़हा (बकरी ईद) 17-जून (सोमवार)
-
मुहर्रम 17-जुलाई (बुधवार)
-
स्वतंत्रता दिवस 15-अगस्त (गुरुवार)
-
महात्मा गांधी जयंती 02-अक्टूबर (बुधवार)
-
दिवाली-लक्ष्मी पूजन * 01-नवंबर (शुक्रवार)
-
गुरुनानक जयंती 15-नवंबर (शुक्रवार)
-
क्रिसमस 25-दिसंबर (बुधवार)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.