Stock Market: अमेरिकी चुनावी तनाव का असर, सेंसेक्स 942 अंक गिरा, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Stock Market: विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट के चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 942 अंक लुढ़क कर 78,782.24 पर और निफ्टी 309 अंक गिरकर 24,000 के स्तर से नीचे, 23,995.35 पर बंद हुआ.

By Abhishek Pandey | November 4, 2024 5:04 PM
an image

Stock Market : विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट के चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 942 अंक लुढ़क कर 78,782.24 पर और निफ्टी 309 अंक गिरकर 24,000 के स्तर से नीचे, 23,995.35 पर बंद हुआ.

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता और चीन द्वारा संभावित प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद ने भारतीय बाजार में बिकवाली को और तेज किया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1.18% गिरावट के साथ 6 अगस्त के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,491 अंक तक गिरा, लेकिन आखिरी घंटे में खरीदारी आने से कुछ गिरावट कम हुई.

Also Read: Credit Card: SBI और ICICI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, बैंक ने बदले कई नियम

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.27% की गिरावट के साथ 24,000 अंक के नीचे बंद हुआ. विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी चुनाव से पहले अनिश्चितता और चीन में आर्थिक प्रोत्साहन की उम्मीद ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया. विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी बाजार के लिए नकारात्मक रही, जिन्होंने पिछले महीने भारतीय शेयर बाजार से रिकॉर्ड 94,000 करोड़ रुपये निकाले.

सेंसेक्स की प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और टाइटन शामिल रहे, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक लाभ में रहे.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एशिया के प्रमुख सूचकांक जैसे दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त पर बंद हुए. यूरोप में अधिकांश बाजार भी सकारात्मक थे, जबकि अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.57% बढ़कर 74.98 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

Also Read: Share Market Crash: बाजार में हाहाकार, 1400 अंकों की गिरावट ने निवेशकों की उम्मीदों को दिया झटका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version