Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर सेंसेक्स, 16500 के नीचे फिसला Nifty, जानिए ताजा अपडेट
Stock Market: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. खुलते के बाद भी शेयर बाजार में गिरावट नजर आयी. सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक लाल निशान के घेरे में कारोबार कर रहे हैं. TCS, रिलायंस, विप्रो के शेयर के भाव बढ़े हुए हैं. तो वहीं, हीरो कॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल, HDFC लाइफ के भाव आज गिरे हुए हैं.
Stock Market: शेयर बाजार आज यानी गुरुवार 2 जून को गिरावट के साथ खुला. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 55,000 के पास आ गया. निफ्टी भी फिसलकर 16500 के नीचे पहुंच गया. निफ्टी में शुरुआत में ही 40 अंकों की गिरावट देखी गई. साढ़े 9 बजे तक निफ्टी लाल निशान के घेरे में कारोबार करता नजर आया. हालांकि इसके बाद सेंसेक्स ने थोड़ी रिकवरी की, और 44 अंकों का मामूली बढ़त के साथ वो हरे निशान पर कारोबार करता दिखा. आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव नजर आया.
आज किन शेयरों के बढ़े भाव: शुरुआती बाजार में टेक कंपनियों के शेयरों के भाव बढ़े नजर आये. टीसीएस, रिलायंस, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक इसके अलावा फार्मा सेक्टर के शेयरों के भाव भी बढ़े दिख रहे हैं. सिपला, डॉ. रेड्डीज लैब, सन फार्मा के शेयरों के भाव आज बढ़े हुए हैं सभी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
किन शेयरों के भाव गिरे: शेयर बाजार खुलने के बाद कुछ सेक्टर में मंदी का रुख नजर आ रहा है. कई शेयरों के भाव लाल निशान के घेरे में हैं. बाजार खुलने के बाद जिन शेयरों के भाव लाल निशान में हैं उनमें हीरो कॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर समेत कई शेयरों के भाव गिरे नजर आ रहे हैं.
गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार: इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लाल निशान में आ गया. बीएसई सेंसेक्स 185 अंक टूटकर बंद हुआ. सेंसेक्स 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 55,381.17 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.80 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 16,522.75 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से गिरावट में रहे. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील शामिल हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: निवेश के लिए बेहतरीन है Tata का यह Stock, दे सकता है हाई रिटर्न, जानें एक्सपर्ट सुमित बगड़िया की राय
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.