मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से भारत के घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट का रुख जारी है. गुरुवार को बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने सेंसेक्स 300.57 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 59,309.84 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 74.45 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 17,733.20 अंक के स्तर पर खुला.
इससे पहले बुधवार के कारोबारी सत्र के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 566 अंक लुढ़क कर 60,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बैंक और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार में गिरावट दर्ज की गई. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 566.09 अंक यानी 0.94 फीसदी का गोता लगाकर 59,610.41 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 666.66 अंक टूटकर 59,509.84 तक आ गया था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 नुकसान में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 149.75 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 17,807.65 अंक पर बंद हुआ.
बाजार के विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के गवर्नर एल ब्रेनार्ड की टिप्पणी से भारत के बाजार में ब्याज दर से संबंधित शेयरों में गिरावट का दौर जारी है. उनकी टिप्पणी से इस आशंका को बल मिला है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक आक्रमक तरीके से ब्याज दर बढ़ाएगा. इसके साथ ही, रूस पर आर्थिक पाबंदियां बढ़ाए जाने का भी प्रभाव बाजार पर दिखाई दे रहा है.
Also Read: रिजर्व बैंक ने लोन को इस बार भी नहीं किया सस्ता, रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 फीसदी पर स्थिर
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के साथ ही रूस पर पाबंदियां की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. इसके साथ ही, आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक बुधवार को शुरू हुई. बैठक में किये गये निर्णय की घोषणा आठ अप्रैल को की जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.