Stock Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 75 अंक चढ़ा, इन शेयरों में लिवाली से आई मजबूती

Stock Market LIVE Updates: भारतीय शेयर बाजार की आज की चाल तेज है. आज बैंक शेयरों में तेजी की बदौलत बाजार बढ़त दिखा रहा है और बैंक निफ्टी में भी मजबूती है. घरेलू शेयर बाजार में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 146.67 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 60,202.77 पर खुलने में कामयाब रहा है. इसके अलावा, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 18.15 अंक यानी 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 17,761.55 पर खुला है.

By Samir Kumar | April 25, 2023 5:32 PM
an image

मुख्य बातें

Stock Market LIVE Updates: भारतीय शेयर बाजार की आज की चाल तेज है. आज बैंक शेयरों में तेजी की बदौलत बाजार बढ़त दिखा रहा है और बैंक निफ्टी में भी मजबूती है. घरेलू शेयर बाजार में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 146.67 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 60,202.77 पर खुलने में कामयाब रहा है. इसके अलावा, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 18.15 अंक यानी 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 17,761.55 पर खुला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, इन शेयरों में लिवाली से आई मजबूती

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 74 अंक से अधिक के लाभ में रहा. बिजली और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई. हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में नरम रुख से लाभ पर अंकुश लगा. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 74.61 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,130.71 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 60,268.67 अंक तक गया और नीचे में 60,202.77 अंक तक आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,769.25 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 74.61 अंक चढ़ा, निफ्टी 17770 के करीब बंद

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 75 अंकों के उछाल के साथ 60,130 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26 अंकों की मामूली तेजी के साथ 17,769 अंकों पर बंद हुआ है.

पीएसयू बैंक-पावर और रियल्टी शेयरों में तेजी

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त जारी है. निफ्टी 17770 के पार करीब 32 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं, बैंक निफ्टी 42770 के पार करीब 136 प्वाइंट बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. बाजार में आज पीएसयू बैंक, पावर और रियल्टी शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है.

शेयर बाजार में बढ़त, आज के टॉप गेनर में Adani Ent

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय घरेलू शेयर बाजार में आज भी का रुख है. सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी जा रही है. आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो Adani Ent, Bajaj Finance, IndusInd Bank समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है.

शेयर बाजार में रहा उतार-चढ़ाव का रूख, कॉरपोरेट नतीजों का इंतजार कर रहे निवेशक

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अस्थिरता देखने को मिली और मानक सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी सपाट खुले. दरअसल, अर्थव्यवस्था में मांग परिदृश्य का आकलन करने के लिए निवेशक कॉरपोरेट नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. एक दिन पहले, सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 60,000 के स्तर को पार कर गया था. हालांकि, मंगलवार को इसमें गिरावट का रूख रहा और यह मामूली रूप से गिरकर 60,045.23 अंक पर आ गया.

सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान में

कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क दिख रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई है. निफ्टी 17750 के नीचे बना हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, ऑटो, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में दिख रहे हैं. जबकि, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, फाइनेंशियल इंडेक्‍स लाल निशान में दिख रहे हैं.

Exit mobile version