Stock Market Live: कोरोना का कहर जारी, आज भी धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1600 अंक टूटा

कोरोना वायरस के कहर के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में फिर से जबरदस्त गिरावट देखने को मिली.

By Utpal Kant | March 16, 2020 10:24 AM
an image

कोरोना वायरस के कहर के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में फिर से जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1609 अंकों की गिरावट है और यह 32,493.96 के सतर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी में 450 अंकों की गिरावट है और यह 9,508.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुक्रवार को सुबह लोअर सर्किट लगने के कारण बाजार के खुलते ही ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी. लेकिन बाद में एक दिन में सेंसेक्स ने 4,715 अंकों की रिकवरी की थी. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. बैंक और मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. मेटल इंडेक्स करीब 6 फीसदी टूट गया है. निफ्टी बैंक में 5 फीसदी की गिरावट है और यह 23,916.40 के सतर पर ट्रेड कर रहा है.

पीएसयू बैंक इंडेक्स में 6 फीसदी गिरावट है. सेंसेक्स 30 के 30 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.दुनियाभर के शेयर बाजारों में कारोबार लाल निशान पर दिखाई दे रहा है. एशियाई बाजारों में सुबह के कारोबार में 7 पर्सेंट तक की गिरावट देखी गई। यूएस स्टॉक्स फ्यूचर्क की बात करें तो यह 4 पर्सेंट से नीचे कारोबार करता देखा गया. सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है उनमें इंडसइंड बैंक, एचडीेफसी, आईसीआईसीआई बैं और ऐक्सिस बैंक प्रमुख हैं। वहीं निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, हिंडाल्को आदि गिरने वालों में टॉप पर हैं. शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे गिरकर 74.17 पर पहुंचा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version