Stock market: शेयर बाजार खुलते ही लाल निशान पर, सेंसेक्स 600 अंक कमजोर, निफ्टी 8950 के नीचे

नये हफ्ते की शुरुआत आज सोमवार को मिलेजुले कारोबार के साथ हुई है. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में चले गए हैं.

By Utpal Kant | April 13, 2020 10:27 AM

Stock Market Live Update: नये हफ्ते की शुरुआत आज सोमवार को मिलेजुले कारोबार के साथ हुई है. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में चले गए हैं. सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की गिरावट है और यह 30,563.69 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा गिरावट है और यह 8,946.95 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में आटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है.

Also Read: Lockdown पर मोदी सरकार की क्या होगी रणनीति, जानिए, बढ़ा तो फिर कैसा होगा स्वरूप?

आईटी, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर भी दबाव है. हालांकि फार्मा शेयरों में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. वहीं निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 लाल निशान में हैं. आटो इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी गिरावट है. बैंक निफ्टी में करीब 1 फीसदी गिरावट है और यह 19,729.65 के स्तर पर है.

आईटी और रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. हालांकि फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है. सेंसेक्स 30 पर एयरटेल में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी है. बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज आटो, टाइटन और इंडसइंड बैंक आज के टॉप लूजर्स हैं.बीते गुरुवार को सेंसेक्स 1265 अंक उछल कर 31159 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9100 का स्तर फिर पाने में कामयाब रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version