Market Live: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 9300 के पार

Stock Market live update, coronavirus कोरोना संकट के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को शेयर बाजार ने अच्छी तेजी के साथा कारोबार की शुरुआत की है. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की तेजी है और यह 31800 के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 50 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ 9300 के पार है.

By Utpal Kant | April 20, 2020 10:31 AM
an image

कोरोना संकट के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को शेयर बाजार ने अच्छी तेजी के साथा कारोबार की शुरुआत की है. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की तेजी है और यह 31800 के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 50 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ 9300 के पार है. इसके अलावा HDFC बैंक ने शनिवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद आज के सत्र में एचडीएफसी के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी है.

Also Read: Lockdown 2.0: चुनिंदा इलाकों में आज से शुरू हो जाएंगे ये काम, किन पर छूट और किन पर पाबंदी, देखें पूरी सूची

इसके अलावा फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में भी तेजी है. आज से देशभर में लॉकडाउन में कुछ छूट मिल रही है. कंस्ट्रक्शन कामों में छूट से इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी की उम्मीद है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए थे. जबकि आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार हो रहा है.

आधे घंटे बाद लाल निशान

बाजार में आधे घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स लाल निशान में पहुंच गया है. सेंसेक्स 2 अंकों की गिरावट के साथ करीब 31,586.65 के स्तर पर कामकाज कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी 7 अंकों की तेजी के साथ 9,274.05 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version