Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 56 अंक की तेजी के साथ 65,272 पर खुला

Stock Market Update: 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 92.83 अंक चढ़कर 65,308.92 पर पहुंच गया. जबकि, एनएसई निफ्टी 35.5 अंक बढ़कर 19,429.10 पर खुला. सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और लार्सन एंड टुब्रो में बढ़त हुई.

By Madhuresh Narayan | August 22, 2023 11:04 AM

Stock Market Update: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय स्टॉक मार्केट की शुरूआत सकारात्मक हुई. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 92.83 अंक चढ़कर 65,308.92 पर पहुंच गया. जबकि, एनएसई निफ्टी 35.5 अंक बढ़कर 19,429.10 पर खुला. सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और लार्सन एंड टुब्रो में बढ़त हुई. वहीं, दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और टाइटन के शेयर में गिरावट देखी गई. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को अधिकतर सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरावट के साथ 84.34 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे चढ़कर 83.06 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे चढ़कर 83.06 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुए रुपये को मजबूती मिली. विदेशी मुद्रा कोरोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव से रुपये की धारणा प्रभावित हुई है. वहीं अमेरिकी डॉलर में कमजोर रुख और सकारात्मक घरेलू बाजारों ने गिरावट को कम किया है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.07 पर खुला और फिर 83.06 पर पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव की तुलना में सात पैसे की बढ़त है. सोमवार को रुपया 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत गिरकर 103.17 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.17 प्रतिशत की गिरावट से 84.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

दो दिनों की सुस्ती के बाद सोमवार को लौटी थी रौनक

वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच इंफोसिस, आईटीसी और बजाज फाइनेंस में खरीदारी होने से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांकों में दो कारोबारी सत्रों के बाद तेजी लौट आई. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 267.43 अंक यानी 0.41 प्रतिशत चढ़कर 65,216.09 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 387.16 अंक तक उछल गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 83.45 अंक यानी 0.43 प्रतिशत तेजी के साथ 19,393.60 अंक पर बंद हुआ. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि कारोबारी सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई है और बाजार करीब आधा प्रतिशत चढ़ गया. शुरुआती हिचकिचाहट के बाद निफ्टी ने भी रफ्तार पकड़ ली और अंतिम दौर में मुनाफावसूली होने के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस में सर्वाधिक 2.70 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और एक्सिस बैंक में भी तेजी का रुख रहा. दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट रही. व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक ने 0.87 प्रतिशत की बढ़त हासिल की जबकि स्मालकैप सूचकांक में 0.71 प्रतिशत की तेजी देखी गई.

Next Article

Exit mobile version