कोरोना वायरस के असर के चलते बाजार तेजी पर नहीं टिक पा रहे हैं. आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की कमजोरी के साथ ही शुरुआत हुई. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 589 अंकों की गिरावट के साथ 29226 के स्तर पर खुला और देखते ही देखते यह 28811 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी भी 8385 पर खुला और 8338 पर आ गया. निफ्टी में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसंड बैंक जैसे दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले. वहीं सेंसेक्स के सभी स्टॉक शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर थे. वहीं टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, यूपीएल, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले. 9:30 बजे: डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे लुढ़ककर 75.18 के स्तर पर खुला, जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 74.85 के स्तर पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों की जबरदस्त कमजोरी का असर आज भारत के स्टॉक मार्केट पर देखा गया. एशियाई बाजारों में आज जोरदार गिरावट दर्ज की गई. जापान का निक्केई 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा हैंगसेंग, कोस्पी, और ताइवान इंडेक्स भी नीचे ही थे. बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार में शुरुआत तो तेजी के साथ हुई थी लेकिन आरबीआई के एलानों के बाद बाजार को जो तेजी मिलनी थी वो आई नहीं और बाजार बंद होते होते गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 131.18 अंक की गिरावट के साथ 29815.59 पर कारोबार बंद हुआ और निफ्टी को 18.80 अंकों की तेजी के साथ 8660.25 पर बंद होते हुए देखा गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.