शेयर बाजार ने खोया शुरुआती बढ़त, 203.28 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स

Stock Market: बाजार में गिरावट के बीच एम्फैसिस के करीब 3.35 करोड़ शेयर सोमवार को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे के तहत एनएसई पर खुले बाजार लेनदेन के जरिये बेचे गए. शेयरों के खरीदारों तथा बेचने वालों का पता नहीं चल सका.

By KumarVishwat Sen | June 10, 2024 5:11 PM
an image

Stock Market: मिले-जुले कारोबार, वैश्विक संकेतों और सूचना तकनीक से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र सोमवार 10 जून 2024 को घरेलू शेयर बाजार अपनी शुरुआती बढ़त खोकर गिरावट के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 203.28 अंक या 0.27 फीसदी टूटकर 76,490 अंक के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह 85.68 अंक चढ़कर 77,079.04 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी कारोबार के अंत में 30.95 अंक या 0.13 फीसदी फिसलकर 23,259.9 अंक के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह भी एनएसई निफ्टी 121.75 अंक की बढ़त के साथ 23,411.90 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पहुंच गया था.

टॉप लूजर और गेनर शेयर

घरेलू शेयर बाजार की गिरावट में जिन कंपनियों के शेयर टूटे, उनमें टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोफॉर्ज लिमिटेड, वेदांता, एम्फैसिस, परसिस्टेंट, एचडीएफसी बैंक और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे, उनमें रैमको सीमेंट्स, जी एंटरटेनमेंट, मदरसन, आरती इंडस्ट्रीज, आरईसी, टाटा स्टील, केनरा बैंक, मोतीलाल ओसाल, गोदावरी पावर, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले, एनटीपीसी, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक शामिल हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि बाजार में गिरावट के बीच एम्फैसिस के करीब 3.35 करोड़ शेयर सोमवार को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे के तहत एनएसई पर खुले बाजार लेनदेन के जरिये बेचे गए.

एम्फैसिस के 3.3 करोड़ शेयर बेचे गए

एम्फैसिस के करीब 3.35 करोड़ शेयर सोमवार को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे के तहत एनएसई पर खुले बाजार लेनदेन के जरिये बेचे गए. सूचना तकनीक वाली कंपनी का शेयर दिन में कारोबार में 4.82 फीसदी गिरकर 2,352.60 रुपये पर आ गया. बाद में यह कुछ सुधार के साथ 2,398 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से करीब तीन फीसदी कम है. हालांकि, शेयरों के खरीदारों तथा बेचने वालों का पता नहीं चल सका, लेकिन शुरुआती खबरों के अनुसार अमेरिकी निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोपको इसके शेयर का विक्रेता हो सकती है. मार्च 2024 तक बीसीपी टोपको-IX प्राइवेट लिमिटेड के पास एम्फैसिस में 55.45 फीसदी हिस्सेदारी थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 3.35 करोड़ शेयरों का 2,379.75 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कारोबार हुआ. इससे कुल राशि 7,000 करोड़ रुपये से अधिक बैठती है.

और पढ़ें: पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी, चेक करें अपना अकांउट

दूसरे बाजारों का हाल

वहीं, दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, चीन के शंघाई कंपोजिट और जकार्ता के जकार्ता कंपोजिट में बढ़त देखी गई, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग, ताइवान के ताइवान वेटेड और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी नरमी के रुख दिखाई दिए. वैश्विक बाजार में सोना बढ़त के साथ 2298.42 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया, जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में वह 255 रुपये कमजोर होकर 71,086 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल मजबूत होकर 75.66 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 79.83 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.

और पढ़ें: टैक्स रेट पर पाकिस्तान-आईएमएफ में तनातनी, बैठक में नहीं बन रही सहमति

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version