16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock Market: रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों से निराश हुआ बाजार, सेंसेक्स 87 अंक टूटा, LT-NTPC टॉप गेनर्स

Stock Market: सप्ताह के पहले कोरोबारी दिन बाजार की शुरूआत सुस्त हुई. इसके संकेत सुबह से ही बाजार में मिलने शुरू हो गए. GNIFTY सूचकांक करीब 75 प्वाइंट नीचे ट्रेड कर रहा था. वहीं, एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली.

Stock Market: सप्ताह के पहले कोरोबारी दिन बाजार की शुरूआत सुस्त हुई. इसके संकेत सुबह से ही बाजार में मिलने शुरू हो गए. GNIFTY सूचकांक करीब 75 प्वाइंट नीचे ट्रेड कर रहा था. वहीं, एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली. मगर, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई. विदेशी कोषों की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. कारोबारी अब इस सप्ताह जारी होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 87.24 अंक या 0.13 गिरकर 66,597.02 पर आ गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 10.65 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 19,734.35 पर था. आज के टॉप गेनर्स में LT, NTPC, TATAMOTORS, SBIN, KOTAKBANK, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RIL, KOTAK BANK, JSW STEEL, HUL, Tata Steel, Titan शामिल है.

कोटक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट हुई. दूसरी ओर, एमएंडएम और लार्सन एंड टुब्रो में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी. कंपनी का तिमाही लाभ 11 प्रतिशत घटा है. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 80.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,998.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशक इस सप्ताह होने वाली एफओएमसी बैठक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.00 पर खुला और बाद में 82.01 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 81.98 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 अंक गिरकर 101.01 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत गिरकर 80.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

निवेशकों की निगाह एफओएमसी की बैठक पर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि निवेशकों की निगाह एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक पर रहेगी. बैठक में ब्याज दर में 25 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा निवेशक भविष्य में ब्याज दर को लेकर रुख के लिए एफओएमसी की टिप्पणियों पर भी नजर रखेंगे. मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि बाजार कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों, वैश्विक बाजारों के रुख, कच्चे तेल के दाम तथा घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों से दिशा लेगा.

तिमाही के नतीजों पर होगी नजर

नंदा ने कहा कि सप्ताह के दौरान कंपनियों के तिमाही नतीजों पर बाजार भागीदारों की विशेष नजर रहेगी. सप्ताह के दौरान केनरा बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा और नेस्ले जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा होनी है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.36 अंक या 0.94 प्रतिशत के लाभ में रहा। 20 जुलाई यानी बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 67,619.17 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था.

शुक्रवार को आईटी के शेयर में दिखी भारी बिकवाली

NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स 4 प्रतिशत नीचे बंद हुआ. FMCG इंडेक्स भी 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. निफ्टी में टॉप लूजर इंफोसिस का शेयर है, जो 7.7 प्रतिशत टूट गया. HUL का शेयर भी 3.6 प्रतिशत नीचे बंद हुआ है. सेंसेक्स पैक में एसबीआई, लार्सन, इंडियामार्ट इंटर, भारती एयरटेल, आईटीसी, श्रीराम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा के शेयर में बढ़त देखी गई. वहीं, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, पॉलीकैब, टीसीएस, एचयूएल के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके कारण निवेशकों को 1.9 लाख करोड़ गवाने पड़े.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें