शुरुआती कारोबार में 58 अंक से अधिक बढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में 10.45 अंकों की उछाल
Stock Market Open: कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 14 शेयर में बढ़त और 13 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एनएसई के 2901 शेयरों में से 1448 हरे निशान पर और 1371 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 82 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है.
Stock Market Open: वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख के बीच बुधवार 10 दिसंबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58.34 अंक या 0.07% की बढ़त के साथ 81,568.39 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 10.45 अंक या 0.04% उछलकर 24,620.50 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की.
इन्फोसिस के शेयर में तेज बढ़त
कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 14 शेयर में बढ़त और 13 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एनएसई के 2901 शेयरों में से 1448 हरे निशान पर और 1371 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 82 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. बाजार का कामकाज शुरू होने के साथ ही एनएसई पर श्रीराम फाइनेंस का शेयर 2.40% की तेजी के साथ 3181.60 रुपये पर पहुंच गया.
वैश्विक संकेत और स्थानीय कारक
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सकारात्मक संकेत भारतीय बाजारों में मजबूती का मुख्य कारण रहे. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में स्थिरता की उम्मीद और क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया.
कैसा रहेगा आगे का रुख?
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर वैश्विक संकेत सकारात्मक बने रहते हैं और निवेशकों का भरोसा मजबूत रहता है, तो बाजार में और मजबूती आ सकती है. हालांकि, सप्ताह के अंत तक घरेलू आर्थिक आंकड़े और वैश्विक बाजारों का प्रदर्शन बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे.
इसे भी पढ़ें: चीन ने खरीदी पीली धातु तो आसमान पर चढ़ गया सोना, चांदी 1000 रुपये मजबूत
निवेशकों के लिए सलाह
शेयर बाजार में बढ़त के बावजूद निवेशकों को सतर्कता बरतने और अच्छी तरह से शोध करने के बाद ही निवेश करने की सलाह दी जाती है. ब्लू-चिप कंपनियों और दीर्घकालिक निवेश पर ध्यान देना फायदेमंद हो सकता है. यह तेजी निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान सतर्क रहना हमेशा जरूरी होता है.
इसे भी पढ़ें: 13 दिसंबर तक खुला है विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन, निवेश करना क्या सही रहेगा?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.