आरबीआई के नए गवर्नर के स्वागत के लिए शेयर बाजार तैयार, 44.62 अंक उछला सेंसेक्स

Stock Market Open: 10 दिसंबर 2024 को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार सकारात्मक रहा. बाजार की यह बढ़त मुख्य रूप से आईटी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सकारात्मक संकेतों के कारण हुई. ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट ने भी निवेशकों की धारणा को मजबूत किया.

By KumarVishwat Sen | December 10, 2024 10:10 AM

Stock Market Open: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के स्वागत और पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास की विदाई के मौके पर मंगलवार 10 दिसंबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 44.62 अंक या 0.05% की बढ़त के साथ 81,553.08 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 3.30 अंक या 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 24,539.15 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की.

श्रीराम फाइनेंस के शेयर में तेज बढ़त

कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 20 शेयर में बढ़त और 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एनएसई के 2478 शेयरों में से 1376 हरे निशान पर और 1041 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 61 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. बाजार का कामकाज शुरू होने के साथ ही एनएसई पर श्रीाम फाइनेंस का शेयर 2.04% की तेजी के साथ 3170.15 रुपये पर पहुंच गया.

आईटी और बैंकिंग शेयरों में उछाल

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, 10 दिसंबर 2024 को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार सकारात्मक रहा. बाजार की यह बढ़त मुख्य रूप से आईटी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सकारात्मक संकेतों के कारण हुई. ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट ने भी निवेशकों की धारणा को मजबूत किया. बीएसई में प्रमुख लाभ अर्जित करने वाले शेयरों में इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट शामिल हैं​.

इसे भी पढ़ें: खरमास शुरू होने से पहले सस्ता हो गया सोना, 350 रुपये टूटी चांदी

एशियाई के दूसरे बाजारों का हाल

एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. यूरोपीय बाजार सोमवार को बढ़त के साथ और अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड सोमवार को 0.35% गिरकर 71.89 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: नोटबंदी के सूत्रधार की आज होगी आरबीआई से विदाई, जानें कौन बने केंद्रीय बैंक का 26वां गवर्नर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version