10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 226 अंकों की बढ़त

Stock Market Open: इन्फोसिस ने बुधवार की शाम को ऐलान किया कि उसने अपने बिजनेस ऑपरेशन को बदलने के लिए ऑटोमैटिक स्टोरेज और आइटम हैंडलिंग सिस्टम सहित सॉल्यूशंस के अग्रणी ग्लोबल प्रोवाइडर्स कार्डेक्स के साथ सहयोग किया है. स्विटजरलैंड स्थित यह कंपनी इन्फोसिस कोबाल्ट का लाभ उठाएगी. कंपनी के शेयर पर इस समझौते का असर दिखाई दे रहा है.

Stock Market Open: वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख के बीच गुरुवार 5 दिसंबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 226.41 अंक या 0.28% की बढ़त के साथ 81,182.74 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 71.70 अंक या 0.29% उछलकर 24,539.15 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की.

इन्फोसिस के शेयर में तेज बढ़त

कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 20 शेयर में बढ़त और 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एनएसई के 2334 शेयरों में से 1536 हरे निशान पर और 741 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 57 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. बाजार का कामकाज शुरू होने के साथ ही एनएसई पर इन्फोसिस का शेयर 1.20% की तेजी के साथ 1912 रुपये पर पहुंच गया.

इन्फोसिस के शेयर में क्यों आई तेजी

इन्फोसिस ने बुधवार की शाम को ऐलान किया कि उसने अपने बिजनेस ऑपरेशन को बदलने के लिए ऑटोमैटिक स्टोरेज और आइटम हैंडलिंग सिस्टम सहित सॉल्यूशंस के अग्रणी ग्लोबल प्रोवाइडर्स कार्डेक्स के साथ सहयोग किया है. स्विटजरलैंड स्थित यह कंपनी इन्फोसिस कोबाल्ट का लाभ उठाएगी, जो उद्यमों के लिए सर्विस, सॉल्यूशन और प्लेटफार्मों का एक सेट है. इसके जरिए कंपनियां अपनी क्लाउड सर्विस को तेज कर सकेंगी. कार्डेक्स के साथ समझौता करने का असर उसके शेयर पर भी दिखाई दे रहा है. इस वजह से गुरुवार को उसके शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के IAS संजीव हंस की काली कमाई खपा रहे थे उनके करीबी, ED रेड में धराया करोड़ों के खेल का सच

एशियाई के दूसरे बाजारों में मिलाजुला रुख

एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई 225 और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त बनी हुई है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.12% उछलकर 72.40 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: शादी के सीजन में सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें