शेयर बाजार में हाहाकार, शुरुआती कारोबार में 213.93 अंक गिरा सेंसेक्स

Stock Market Open: एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त बनी रही. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे.

By KumarVishwat Sen | December 13, 2024 10:01 AM
an image

Stock Market Open: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 को शुरुआती कारोबार से ही हाहाकार मचा हुआ है. कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 213.93 अंक या -0.26% की जोरदार गिरावट के साथ 81,076.03 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 63.55 अंक या 0.26% फिसलकर 24,485.15 अंक पर पहुंच गया.

बीएसई में 26 शेयर धराशायी

बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 26 शेयर धराशायी हो गए. इसमें टाटा स्टील को सबसे अधिक 3.08% का नुकसान हुआ. इसके अलावा, घाटे में रहने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड ट्रुबो, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और इन्फोसिस प्रमुख हैं. जिन चार शेयरों में मजबूती बनी हुई है, उनमें भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं.

एनएसई में ट्रेंट का शेयर सबसे अधिक मजबूत

एनएसई के 2390 शेयरों में से 1865 लाल निशान और 469 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 56 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. एनएसई में टाटा स्टील को सबसे अधिक 2.96% का नुकसान हुआ है. इसके अलावा, गिरावट के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को और इंडसइंड बैंक शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: चीन ने अपने स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी की तो उछल गया सोना, चांदी 700 रुपये मजबूत

एशिया के दूसरे बाजारों में भी गिरावट

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट भी गिरावट के साथ खुले, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में बढ़त बनी है. यूरोपीय गुरुवार को बढ़त के साथ और अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड गुरुवार को 0.03% उछलकर 73.46 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: महंगाई से आम आदमी को मिली राहत, फरवरी में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ी उम्मीद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version