Stock Market Open: सोमवार दिसंबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 106.54 अंक या 0.13% गिरकर 81,602.58 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 41.40 अंक या 0.17% फिसलकर 24,636.40 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की.
रूस-यूक्रेन संघर्ष की ताजा घटनाओं से बाजार प्रभावित
शुरुआती कारोबार में 9 दिसंबर 2024 को भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट मुख्य रूप से तीन कारणों से हुई. सबसे पहले, रूस-यूक्रेन संघर्ष की ताजा घटनाओं ने वैश्विक निवेशकों के बीच चिंता बढ़ा दी, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अस्थिरता आई. इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि ने भी बाजार की गिरावट को प्रभावित किया. इसके अतिरिक्त, बैंकिंग और आईटी क्षेत्र की कंपनियों में मुनाफा निकालने की प्रवृत्ति भी गिरावट में योगदान देने वाले कारक रही.
इसे भी पढ़ें: Aadhar Card Free Update: आधार कार्ड मुफ्त अपडेट का आखिरी मौका जल्द होगा खत्म, आज ही करें सुधार
बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में गिरावट
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में आज 9 दिसंबर 2024 को भारतीय स्टॉक मार्केट में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में गिरावट देखी गई. यह गिरावट मुख्य रूप से कुछ प्रमुख सेक्टर्स में कमजोरी के कारण हुई, जिसमें बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी स्टॉक्स शामिल हैं. निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी में महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों को नुकसान हुआ.
इसे भी पढ़ें: राजीव बजाज ने उठाए इलेक्ट्रिक वाहनों पर सवाल, CNG को बताया बेहतर विकल्प
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.