मंदड़ियों को पछाड़कर शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में 247.67 अंकों की तेजी
Stock Market: शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी में 43 शेयर हरे निशान और 6 शेयर लाल निशान पर खुले, जबकि 2 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ.
Stock Market: वैश्विक स्तर पर नरम रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को मंदड़ियों को पछाड़कर मजबूत शुरुआत की. बाजार का कामकाज शुरू होने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62.38 अंक यानी 0.08% की तेजी के साथ 77,682.59 अंक पर खुला और फिलहाल 247.67 अंक या 0.32% की उछाल के साथ 77,867.88 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 14.15 अंक यानी 0.06% की बढ़त के साथ 23,540.65 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की.
टीसीएस के शेयरों में मजबूती
शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में टीसीएस का शेयर 4.05% की तेजी के साथ 4200.00 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है. इंडसइंड बैंक का शेयर 2.01% टूटकर 961.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
एसआईपी से संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी में 43 शेयर हरे निशान और 6 शेयर लाल निशान पर खुले, जबकि 2 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी 50 में भी टीसीएस का शेयर 3.60% की तेजी के साथ 4184.3 कारोबार करता दिखाई दिया. इंडसइंड बैंक का शेयर निफ्टी में भी 1.03% गिरकर 970.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
एसआईपी कैलकुलेटर और फॉर्मूला से संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: 56 लाख में बिका 100 रुपये का ‘हज नोट’, जानें क्या है इसकी खासियत
एशिया के दूसरे बाजारों में नरमी
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ खुले. दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में बढ़त का रुख बरकरार है. यूरोपीय बाजार गुरुवार को बढ़त और अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.35% की तेजी के साथ 77.19 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.