मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 34 अंकों की बढ़त
Stock Market Open: एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त बनी रही. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे.
Stock Market Open: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 12 दिसंबर 2024 को मामूली बढ़त के साथ खुला. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34.34 अंक या -0.04% की मामूली बढ़त के साथ 81,491.80 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 15.30 अंक की जोरदार 0.06% बढ़त के साथ 24,626.50 अंक पर पहुंच गया.
बीएसई में 14 शेयरों में बढ़त
बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 15 शेयर बढ़त और 15 शेयर नरमी के साथ खुले. इसमें टेक महिंद्रा के शेयर को सबसे अधिक मुनाफा हुआ, जबकि टाइटन का शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहा. बढ़त में रहने वाले दूसरे शेयरों में भारती एयरटेल, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले इंडिया शामिल हैं.
एनएसई में ट्रेंट का शेयर सबसे अधिक मजबूत
एनएसई के 2340 शेयरों में से 1221 हरे निशान और 1052 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 67 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. इनमें टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहा और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. एनएसई में जिन दूसरे शेयर भी मजबूत हुए, उनमें भारती एयरटेल, टीसीएस, विप्रो और हिंडाल्को शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: सोना एक बार फिर हो गया 80 हजारी, चांदी लगातार तीसरे दिन हुई मजबूत
एशिया के दूसरे बाजारों में बढ़त
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त बनी रही. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड बुधवार को 0.06% उछलकर 73.57 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: पीएफ का पैसा निकालने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, ईपीएफओ एटीएम उगलेगा नोट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.