महाष्टमी पर शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड हाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार बढ़त

बुधवार को शुरुआती कारोबार 1480 शेयरों में तेजी आई, जबकि 407 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2021 10:16 AM

मुंबई : शारदीय नवरात्र में महाष्टमी के दिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड हाई के साथ भारतीय शेयर बाजार खुला. कारोबार शुरू होते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 201.01 अंक या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 60485.32 के स्तर पर खुला. इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.46 फीसदी या 82.50 अंकों (0.46 फीसदी) की बढ़त के साथ 18074.50 के स्तर पर खुला.

बुधवार को शुरुआती कारोबार 1480 शेयरों में तेजी आई, जबकि 407 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा. बता दें कि शुक्रवार को ‘दशहरा’ पर शेयर बाजार बंद रहेगा.

बता दें कि मंगलवार के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 148.53 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 60,284.31 अंक के अपने ऑलटाइम पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 60,332 अंक से 59,885 अंक के दायरे में रहा. इसी तरह, निफ्टी भी 46 अंक यानी 0.26 फीसदी के लाभ से 17,991.95 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी का भी यह नया रिकॉर्ड है.

Also Read: सेंसेक्स ने लगाया 555 अंक का गोता, निवेशकों के 2.57 लाख करोड़ रुपये डूबे

सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन का शेयर सबसे अधिक पांच फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, एक्सिस बैंक तथा टाटा स्टील के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस तथा सन फार्मा के शेयरों में गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version