होली की छुट्टी से पहले ऐतिहासिक गिरावट देखने वाला शेयर बाजार लाल निशान पर खुला

Share market : बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला.

By Amitabh Kumar | March 11, 2020 10:10 AM
an image

होली की छुट्टी से पहले ऐतिहासिक गिरावट देखने वाला शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान पर खुला. बेंचमार्क सेंसेक्स 166.05 अंक गिरकर 35634.95 पर खुला. खुलते ही गिरावट 350 के पार पहुंची. वहीं निफ्टी 117.15 अंक नीचे 10334.30 पर खुला. आज रिलायंस ओएनजीसी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

इससे पहले दुनिया में लगतार फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण का आर्थिक गतिविधयों पर असर गहराने से देश दुनिया के शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट देखी गयी थी. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,941 अंक जबकि एनएसई निफ्टी 538 अंक तक लुढ़क गया था.

घरेलू बाजार में अंक के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट थी. सोमवार को कारोबार के दौरान भी दोनों सूचंकाकों में अंक के हिसाब से सबसे बड़ी गिरावट दिखी थी. सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के दौरान क्रमश: 2,467 अंक और 695 अंक नीचे आ गये थे.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के फैलने के साथ कच्चे तेल के दाम में गिरावट से वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version